शिमला: हिमाचल में मौसम का मिजाज फिर बदला गया है. कहीं बर्फबारी हो रही है तो कहीं बारिश. मौसम के बदले मिजाज से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने 22 जनवरी तक प्रदेश में मौसम इसी तरह खराब रहने की संभावना जताई है.
शनिवार रात को शिमला ढली से कुफरी तक सड़क बर्फबारी होने के कारण पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. देर रात सड़क पर पर्यटकों ओर स्थनीय लोगों की गाड़ियों के साथ निगम की बसे भी फंस गई.
गाड़ियों को निकालने के लिए पुलिस ने देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कड़ाके की ठंड में सुबह चार बजे तक पुलिस के जवान गाड़ियां बर्फ से निकालते रहे. पुलिस ने पर्यटकों के 31 वाहनों को निकाला, इन वाहनों में करीब 187 पर्यटक थे.
डीएसपी प्रमोद शुक्ला खुद देर रात पुलिस जवानों के बाद सड़क पर वाहनों को निकालने में जुटे रहे. बता दें शिमला में देर शाम तक बर्फबारी का दौर जारी रहा. जिससे शिमला ढली कुफरी सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. सुबह भी ऊपरी शिमला के लिए सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नही हो पाई है. सड़क पर फिसलन बढ़ने से रात भर वाहन फंसे रहे.