शिमला: शिमला के ऊपरी इलाको में सोमवार देर शाम बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. मंगलवार सुबह से ही कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
वहीं, बर्फबारी के चलते खड़ापत्थर-खिड़की और नारकंडा-कुफरी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. वहीं, कुफरी के पास देर रात से दर्जनों वाहन मार्ग पर फंसे हुए हैं और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस ने HRTC की 3 बसों से महिलाओं और बच्चों सहित 70 लोगों का रेस्क्यू किया.
इसके साथ ही फागू मार्ग पर अत्यधिक फिसलन के चलते कुछ गाडियां बीच रास्ते में फंसी हुई है. बर्फबारी से ऊपरी शिमला के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. इसके लिए पुलिस ने लोगों से गाड़ी सावधानीपूर्वक चलाने का आग्रह किया है और लोगों से ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करने को भी कहा है. लोगों की सहायता के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 112 या 1077 भी जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में सर्दियों के लिए आएंगी एडवांस तरीके की पाइपें, कल्पा और रिकांगपिओ में जल्द शुरू होगा काम