शिमला: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है, ताकि लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें. इसके बावजूद लोग बाहर घूमने से बाज नहीं आ रहे है. इसके चलते पुलिस भी कर्फ्यू उल्लंघन करने वालो के खिलाफ अब सख्ती से निपट रही है.
राजधानी में अब तक पुलिस ने 116 मामले दर्ज किए हैं. इसमें से कर्फ्यू उल्लंघन के 110 मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा जिला में 64 गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त किया है. बता दें कि पुलिस शहर में जगह जगह नाके लगा कर सभी गाड़ियों की बकायदा एंट्री कर रही है. बिना पास के आ रही गाड़ियों को जब्त कर मामला दर्ज किया जा रहा है.
एएसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है, ताकि लोग घरों से बाहर न निकले. इसके बावजूद लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके चलते अब तक 110 मामले कर्फ्यू उल्लंघन के दर्ज किए गए है.
एएसपी ने कहा कि कुछ मामले दुकानदारों द्वारा ज्यादा दाम वसूलने के भी दर्ज किए गए है. प्रवीर ठाकुर ने लोगों से बिना किसी आपातकाल के बाहर न घूमने की अपील की. साथ ही कर्फ्यू में छूट के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाने का आग्रह भी किया.
बता दें कि कर्फ्यू के दौरान हर रोज तीन घंटे की छूट दी जा रही है. इसके अलावा आपात सेवाएं देने वालो को ही बाहर जाने की अनुमति है. साथ ही बिना अनुमति बाहर जाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: कोरोना के संदिग्ध मरीजों को लाने वाले 108 कर्मचारियों की सुरक्षा राम भरोसे