ETV Bharat / state

भट्टाकुफर में पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की अवैध शराब, दो गिरफ्तार

शिमला के भट्टाकुफर में ढली पुलिस ने रेड के दौरान 76 बोतलें व 120 हाफ देसी शराब और 15 बोतलें व 40 हाफ अंग्रेजी शराब बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामलें कके विभिन्न पहलुओं की छानबीन कर रही है.

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 6:42 PM IST

illegal liquor
ढली पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की अवैध शराब.

शिमला: राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बेचने वालों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने रेड के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार कांगड़ा के अमलेला के रहने वाले श्याम लाल और जुब्बल के रहने वाले केशव राम कर्फ्यू के दौरान अवैध तरीके से लोगों को शराब बेच रहे थे. इन्होंने भट्टाकुफर के एक कमरे में स्टोर बनाया था, जिसमें शराब रखी गई थी. पुलिस को शराब बेचने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने भट्टाकुफर में रेड डाली.

पुलिस को दोनों व्यक्तियों से कुल 76 बोतलें व 120 हॉफ देसी शराब और 15 बोतलें व 40 हाफ अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ ढली थाना के तहत मामला दर्ज किया है. सरकार ने कर्फ्यू व लॉकडाउन के चलते शराब बेचने पर पाबंदी लगाई है. शराब के ठेके बंद होने के बाद भी लोग शराब बेचने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कुछ दिनों पहले बयूलिया में भी एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी. पुलिस का कहना है कि अवैध तरीके से शराब बेचने वालों को बदार्शत नहीं किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

शिमला: राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बेचने वालों का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने रेड के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार कांगड़ा के अमलेला के रहने वाले श्याम लाल और जुब्बल के रहने वाले केशव राम कर्फ्यू के दौरान अवैध तरीके से लोगों को शराब बेच रहे थे. इन्होंने भट्टाकुफर के एक कमरे में स्टोर बनाया था, जिसमें शराब रखी गई थी. पुलिस को शराब बेचने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने भट्टाकुफर में रेड डाली.

पुलिस को दोनों व्यक्तियों से कुल 76 बोतलें व 120 हॉफ देसी शराब और 15 बोतलें व 40 हाफ अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ ढली थाना के तहत मामला दर्ज किया है. सरकार ने कर्फ्यू व लॉकडाउन के चलते शराब बेचने पर पाबंदी लगाई है. शराब के ठेके बंद होने के बाद भी लोग शराब बेचने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कुछ दिनों पहले बयूलिया में भी एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी. पुलिस का कहना है कि अवैध तरीके से शराब बेचने वालों को बदार्शत नहीं किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.