शिमला: विधानसभा चुनावों के लिए इन दिनों आदर्श आचार संहिता (code of conduct in Himachal) लागू की जा रही है. प्रशासन यह सुनिश्चित कर रही है कि इसका अनुपालन हो. इसके लिए जहां पुलिस विभाग द्वारा नाकेबंदी की जा रही है, वहीं आबकारी विभाग भी लगातार अपनी कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी के दौरान 31,80,800 रुपये की नकदी, जबकि 6,16,832 रुपये मूल्य की 2108.360 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जब्त की गई.
पुलिस द्वारा 5,80,500 रुपये मूल्य की चरस तथा 3,49,450 रुपये मूल्य की हेरोइन भी जब्त की गई है. विभाग ने एक प्रवक्ता ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान अब तक 16,00,000 रुपये की नकदी तथा 1,56,345 रूपये मूल्य का सोना जब्त किया है. उन्होंने बताया की राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 12,05,605 रुपये मूल्य की 2046.175 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई. (Himachal Police recovered cash worth crores).
उन्होंने बताया कि खन्न अधिनियम के अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा अबतक 148 अवैध खनन के मामलों मे की गई कार्रवाई में 5,80,600 रूपये का जुर्माना और चालान किए हैं. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग ने भी अवैध खनन के मामलों के अंतर्गत अब तक 342 मामलों में 19,34,600 रुपये का जुर्माना वसूला है. इसके साथ ही चुनावी आचार संहिता के बाद अब तक विभिन्न विभागों द्वारा कुल 18,00,27,608 रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त तथा जुर्माना लगाया गया है. (Himachal assembly election 2022).
ये भी पढ़ें: चुनाव में 'जमानत जब्त' होना क्या होता है, जानिए कितने वोट पर बचती है जमानत ?