शिमला: अनलॉक वन के शुरू होते ही शिमला में नशे तस्कर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. हालांकि शिमला पुलिस लगातार लॉकडाउन के दौरान भी इन नशा बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
शिमला की ढली थाना पुलिस ने एक तस्कर को अफीम के साथ धर दबोचा है. आरोपी तस्कर के पास से पुलिस ने 500.41 ग्राम अफीम बरामद की गई है.
तस्कर की पहचान यशपाल के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शिमला पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान मिली है. जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम जब ठेला में गश्त पर थी, तो व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली गई. तलाशी को दैरान आरोपी के पास से पुलिस को अफीम बरामद हुई. पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है.
पूछताछ में पुलिस यह पता लगा रही है कि इसने अफीम को कहां से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई की जानी थी. फिलहाल तस्कर ने पुलिस के पास मुंह नहीं खोला है. पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है.
एएसपी शिमला प्रवीर ठाकुर पुलिस ने पुष्टी करते हुए कहा कि एक व्यक्ति से अफीम बरामद की है. पुलिस ने ढली थाना के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही पता लगाया जाएगा कि इसने अफीम कहा से लाई थी और किस जगह पर इसकी सप्लाई की जानी थी.
पढ़ें: धार्मिक स्थलों के खुलने के लिए करना होगा इंतजार, भाषा एवं संस्कृति विभाग SOP कर रहा तैयार
पढ़ें: यमुना पथ पर बनी शेरनी और शावक का मूर्तियां बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र