शिमला: प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, शिमला में बर्फबारी (Snowfall in shimla ) के बीच पुलिस एक बार फिर देवदूत बनकर सामने आई है. उप नगर ढली में एक गर्भवती महिला दर्द से कराह रही थी. रास्ते बंद होने के कारण कोई गाड़ी भी नहीं जा रही थी एम्बुलेंस भी नहीं आ रही थी ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि ढली में एक गर्भवती महिला काफी परेशान है. उसे अस्पताल पहुंचाना जरूरी है, ऐसे में सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. जिसके बाद शिमला पुलिस गर्भवती महिला को अपनी गाड़ी में लेकर कमला नेहरू अस्पताल (Shimla Police help pregnant woman) ले गई.
इससे पहले इसी साल जनवरी में भी पुलिस ने एक महिला को मशोबरा से कमला नेहरू अस्पताल पहुंचाया था. उस दौरान भी बर्फबारी के कारण गाड़ियां नहीं चल रही थीं. ऐसे में पुलिस देवदूत बनकर सामने आ रही है और मुसीबत में फंसे लोगों का सहारा बन रही है. बता दें कि रास्ते बंद होने के कारण अस्पताल पहुंचना बहुत ही मुश्किल है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को आईजीएमसी दिन भर लगभग खाली रहा.
डीएसपी ने बताया कि शिमला शहर तथा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी लगातार जारी है. शिमला शहर की लगभग सभी सड़कें फिसलन होने के कारण बंद हैं. वहीं, अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें. आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 0177-2812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना (shimla Police helpline number) में संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, सीएम ने की सावधानी बरतने की अपील
ये भी पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ों की रानी शिमला, रिज पर मस्ती करते दिखे सैलानी