शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर हिमाचल पुलिस विभाग के आरक्षी से पुलिस महानिदेशक पद तक के समस्त कर्मियों को एक विशेष पदक देने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने14 लाख रूपये की धनराशि भी स्वीकृत कर दी है.
गौरतलब है कि 2 दिसंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी पुलिस कर्मियों को पदक देने की घोषणा की थी, जिसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार ने उपरोक्त निर्णय लिया है.
प्रदेश सरकार के इस निर्णय से पुलिस कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अपने कर्तव्य निर्वहन के प्रति और अधिक दृढ़ व निष्ठावान बनेंगे. सरकार के इस निर्णय से प्रदेश पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों में उत्साह एवं उल्लास है.
ये भी पढे़ं: शहीद दीप चंद के परिवार को सड़क बनाने का 'लॉलीपॉप' देकर मुकरी सरकार, अभी तक नहीं बना मार्ग