शिमला: कर्फ्यू के चलते पुलिस ने फिर एक बार कर्फ्यू पास होने के बावजूद एक कर्मचारी की पिटाई कर दी. इस बार पुलिस की बेवजह की सख्ती का शिकार एसजेपीएनएल का सीवर मैन हुआ , जो सीवरेज की मिली शिकायत पर जा रहा था. मामला सोमवार का है, न्यू शिमला सैक्टर 2 में शिव मंदिर के समीप से सीवरेज बंद होने की शिकायत आई थी.
जिसके लेकर सीवर मैन ओम प्रकाश अपने घर कृष्णानगर से न्यू शिमला जा रहा था. टालैंड पहुंचे पर कर्मचारी को पुलिस ने रोका गया, इससे पहले की कर्मचारी अपना कर्फ्यू पास दिखाता , पुलिस कर्मीयों ने उसे डंडे से पिट दिया. जिसके बाद कर्मचारी शिकायत निपटाने न्यू शिमला जाने की जगह टालैंड से बायपास होते हुए अपने घर कृष्णानगर पहुंच गया. जिसकी जानकारी कर्मचारी ने अधिकारियों को दी.वहीं ,पुलिस प्रशासन का कहना है कि टालैंड में पास केवल दो महिला कांस्टेबल हैं जिन्हें ऐसी किसी भी घटना के बारे में जानकारी नहीं दी. शिकायतकर्ता को किसी ने पीछे से मारा था, लेकिन उसने किसी को नहीं देखा.
बावजूद इसके मिली शिकायत की छानबीन की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी रसोई गैस सिलेंडर ले जा रहे मजदूर को भी पुलिस ने कर्फ्यू पास दिखाने के बावजूद पीटा था, जिसकी शिकायत गैस ऐजेंसी के मालिक ने एसपी को लिखित में की थी. इस संबंध में एसपी और डीएसपी सिटी से शिकायत की गई है. डीएसपी ने शिकायतकर्ता से बात कि जिसमें पीड़ित ने किसी के पीछे से मारने की बात कही, लेकिन उसने किसी को नहीं देखा है. अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो उससे पूछताछ की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM