शिमलाः रेलवे ट्रैक के पास निजी बैंक कर्मचारी की हत्या मामले में पुलिस एक आरोपी की तलाश में जुटी है. आरोपी अभी फरार है, जो कि पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है. पुलिस आरोपी को ढुंढने के लिए जगह-जगह तफ्तीश भी कर रही है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
पुलिस इस मामले में अभी तक दो टैक्सी चालक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था और उन्हें वहां से 12 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है. वहीं, मामले से संबंधित पुख्ता सबूत जुटाने के लिए पुलिस अभी तक 15 से 20 लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्हें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जब रेलवे ट्रैक के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाले थे, तो उसमें तीन लोगों के चेहरे सामने आए थे, जिनमें से दो को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और एक की तलाश जारी है.
तीसरे आरोपी को भी जल्द पकड़ेगी पुलिस
पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा. गौर रहे 2 फरवरी को रात के समय सवारियों को छोड़ने आए एक टैक्सी चालक ने युवकों के बीच झगड़ा होते देखा था. तभी इसकी सूचना चौकी में दी गई थी.
इसके बाद चौकी के होमगार्ड ने मामले की सूचना रेलवे पुलिस स्टेशन को दी थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो रामपुर का रहने वाला टेकचंद नामक युवक मृत पड़ा हुआ था. इसके सिर पर चोट लगी थी. आईजीएमसी में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया था और अब मृतक के परिजन मामले में गंभीरता से जांत चाहते हैं.
युवक की हत्या के कारणों का पता लगानें में जुटी पुलिस
युवक की हत्या क्यों की गई अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है. परिजनों की ओर से मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस तथ्य खंगालने में जुटी हुई है.
पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक को हत्या के बाद नीचे की ओर फेंका गया है या फिर युवक गिर गया है. यह सभी तथ्य पुलिस द्वारा की जा रही मामले की पूरी जांच के बाद ही पता चल पाएंगे. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों टैक्सी चालकों से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- शिमला रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप