शिमला: नशा तस्करों के खिलाफ हिमाचल पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने एक नामी नशा तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को ओल्ड बैरियर के पास पुलिस ने नशे की खेप के साथ गरिफ्तार है. (Police arrested drug smuggler in Shimla) (chitta smuggling in shimla)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नशा तस्कर लोगों को चिट्टा और चरस बेच रहा था. सबसे बड़ी बात यह है कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 11 केस दर्ज है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक तस्कर चिट्टा व चरस की तस्करी कर रहा है. तभी पुलिस की टीम ने ओल्ड बैरियर के पास आरोपी को 132 ग्राम चिट्टा व 16.80 ग्राम चरस के साथ पकड़ लिया. आरोपी का नाम महावीर है, जो शिमला का ही रहने वाला है. (drug smuggler in Shimla) (Drug smuggling in Shimla)
पुलिस आरोपी से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे बड़े तस्करों हो सकते हैं. पुलिस मामले को लेकर एक-एक पहलू को खंगाल रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी चिट्टे और चरस की खेप कहां से लाया था. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी को नशे की खेप कौन सप्लाई करता है. फिलहाल, अभी तक पूछताछ में आरोपी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने मामले की पुष्टि की है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर आपके आस-पास नशा तस्करी के बारे में पता चले तो पुलिस के इसकी गुप्त सूचना दें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है. (Charas smuggling in Shimla) (SP Shimla Monika Bhutungru on drug smuggling)
ये भी पढ़ें: बंजार में 707 ग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार, आज कोर्ट में पुलिस करेगी पेश