ETV Bharat / state

शिमला में तेंदुए का शिकार, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार - Police arrested 2 man

शिमला के मंडोलघाट में तेंदुए का शिकार किया गया. पुलिस ने दो शिकारियों को गिरफ्तार कर खाल ,बंदूक और बारूद जब्त किया है. दोनों आरोपियों पर वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही.

arrested
2 शिकारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:37 PM IST

शिमला: मंडोलघाट में तेंदुए के शिकार का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तेंदुए की खाल समेत गाड़ी, बंदूक और बारूद जब्त किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुन्नी के मंढोलघाट में दो शिकारियों ने तेंदुए का शिकार किया. शिकारियों की पहचान 36 साल के मनोज कुमार गांव क्याजरा दानोघाट तहसील अर्की जिला सोलन और दूसरे की पहचान सीताराम गांव कंडोला, सुन्नी तहसील जिला शिमला उम्र 45 साल के तौर पर हुई.

आरोपियों से बंदूक बरामद

मामले को लेकर पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा कि तेंदुए का शिकार रात को किया गया. सूचना मिलते ही एसआईयू टीम ने नगर में नाकाबंंदी कर वाहनों की तलाशी लेना शुरू की. कार को रोकन पर तलाशी ली गई तो तेंदुए की खाल मिली. उसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने सीताराम के घर पर दबिश दी, जहां से तेंदुए की खाल बरामद हुई. आरंभिक जांच में दोनों आरोपियों ने बताया कि जंगल में कड़ाकी लगाई गई थी, जिसमें तेंदुआ फंस गया. पुलिस को जांच के दौरान बंदूक और बारूद भी मिला.

घर पर निकाली खाल

आरोपियों ने बताया तेंदुए को मारकर सीताराम के घर लेकर आए और खाल निकाली. खाल को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है. एसपी ओमपति जामवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही. वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं : शिमला में 4 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस हुए 88

शिमला: मंडोलघाट में तेंदुए के शिकार का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तेंदुए की खाल समेत गाड़ी, बंदूक और बारूद जब्त किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुन्नी के मंढोलघाट में दो शिकारियों ने तेंदुए का शिकार किया. शिकारियों की पहचान 36 साल के मनोज कुमार गांव क्याजरा दानोघाट तहसील अर्की जिला सोलन और दूसरे की पहचान सीताराम गांव कंडोला, सुन्नी तहसील जिला शिमला उम्र 45 साल के तौर पर हुई.

आरोपियों से बंदूक बरामद

मामले को लेकर पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा कि तेंदुए का शिकार रात को किया गया. सूचना मिलते ही एसआईयू टीम ने नगर में नाकाबंंदी कर वाहनों की तलाशी लेना शुरू की. कार को रोकन पर तलाशी ली गई तो तेंदुए की खाल मिली. उसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने सीताराम के घर पर दबिश दी, जहां से तेंदुए की खाल बरामद हुई. आरंभिक जांच में दोनों आरोपियों ने बताया कि जंगल में कड़ाकी लगाई गई थी, जिसमें तेंदुआ फंस गया. पुलिस को जांच के दौरान बंदूक और बारूद भी मिला.

घर पर निकाली खाल

आरोपियों ने बताया तेंदुए को मारकर सीताराम के घर लेकर आए और खाल निकाली. खाल को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है. एसपी ओमपति जामवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही. वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढे़ं : शिमला में 4 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस हुए 88

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.