शिमला: हिमाचल में तेजी से फैल रहा नशा और उसकी गिरफ्त में फंस रहे युवाओं को लेकर पुलिस प्रशासन ही नहीं बल्कि अब कवि भी चिंतित हैं. युवाओं को नशे से दूर रखने और उनमें देश भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मंगलवार को राजधानी में राष्ट्रीय कवि संगम की ओर से कवि संगोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं में राष्ट्र चिंतन के विषय पर यह कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि युवाओं में देश भक्ति की भावना कवि के माध्यम से लाना जरूरी है, जिससे युवा वर्ग देश के प्रति अपना दायित्व समझें. उन्होंने कहा कि यह एक टैलेंट हंट भी है. इसमें कविता के अच्छा होने पर उसे राष्ट्रीय स्तर पर मौका दिया जाएगा.
वहीं,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे एचपीटीयू के वीसी प्रोफेसर एसपी बंसल ने बताया कि आज का युवा नशे में फंसता जा रहा है और अपनी जिंदगी बर्बाद करता जा रहा है. ऐसे में कवि के माध्यम से भी युवा वर्ग को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब हिमाचल में इस तरह का आयोजन किया गया है.