शिमलाः हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को पेट्रोल का सबसे अधिक दाम किन्नौर में, जबकि सबसे कम दाम ऊना में रहेगा. इसके अलावा किन्नौर में आज पेट्रोल 89.78 रुपये और ऊना में आज पेट्रोल 86.33 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं, डीजल का सबसे अधिक दाम शिमला और सबसे कम लाहौल-स्पीति में रहेगा.
⦁ शिमला में आज पेट्रोल 88.57 रुपये और डीजल 80.38 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ बिलासपुर में आज पेट्रोल 87.05 रुपये और डीजल 79.13 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ चंबा में आज पेट्रोल 87.90 रुपये और डीजल 79.85 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ मंडी में आज पेट्रोल 87.59 रुपये और डीजल 79.52 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सिरमौर में आज पेट्रोल 87.91 रुपये और डीजल 79.93 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ हमीरपुर में आज पेट्रोल 89.15 रुपये और डीजल 81.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ कांगड़ा में आज पेट्रोल 87.17 रुपये और डीजल 79.25 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ किन्नौर में आज पेट्रोल 89.78 रुपये और डीजल 81.46 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ कुल्लू में आज पेट्रोल 88.33 रुपये और डीजल 80.24 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ लाहौल-स्पीति में आज पेट्रोल 83.71 रुपये और डीजल 76.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ सोलन में आज पेट्रोल 87.08 रुपये और डीजल 79.17 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
⦁ ऊना में आज पेट्रोल 86.33 रुपये और डीजल 78.49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश में परिस्थितियों के मुताबिक लगेगा लॉकडाउन: सैजल