ETV Bharat / state

HC में याचिका: रद्द हो माननीयों का बढ़ा हुआ यात्रा भत्ता, सस्ते इंटरनेट में 15 हजार फोन भत्ता किसलिए - Canceled increased travel allowance of honorable mla

याचिका में दलील दी गई है कि माननीयों को पहले ही रेल, हवाई व बस यात्रा निशुल्क उपलब्ध है. ऐसे में यात्रा भत्ते को बढ़ाना सही नहीं है. याचिका में इस बात पर भी सवाल उठाया गया है कि जब बेहद कम दाम वाले फोन और इंटरनेट पैकेज उपलब्ध हैं तो हर महीने 15 हजार रुपये टेलीफोन भत्ता किसलिए दिया जा रहा है.

HC में याचिका: रद्द हो माननीयों का बढ़ा हुआ यात्रा भत्ता, सस्ते इंटरनेट में 15 हजार फोन भत्ता किसलिए
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 2:24 PM IST

शिमला: विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन माननीयों के यात्रा भत्ता को ढाई लाख रुपये सालाना से बढ़ाकर 4 लाख रुपए किए जाने का फैसला अब उच्च न्यायालय पहुंच गया है. यात्रा भत्ता बढ़ाने वाले फैसले को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.

भारत स्वाभिमान पार्टी की तरफ से ये याचिका दाखिल की गई है. इसमें दलील दी गई है कि माननीयों को पहले ही रेल, हवाई व बस यात्रा निशुल्क उपलब्ध है. ऐसे में यात्रा भत्ते को बढ़ाना सही नहीं है. यही नहीं, याचिका में इस बात पर भी सवाल उठाया गया है कि जब सस्ते इंटरनेट के दौर में बेहद कम दाम वाले पैकेज उपलब्ध हैं तो हर महीने 15 हजार रुपये टेलीफोन भत्ता किसलिए दिया जा रहा है.

याचिका के अनुसार विधायक व मंत्री जनसेवक कहलाते हैं. जनसेवकों का कोई वेतन नहीं होता, लेकिन वे भारी-भरकम वेतन ले रहे हैं. चुनाव क्षेत्र के लिए 90 हजार रुपये भत्ता है, इसे भी रद्द किए जाने की मांग हुई है. विस्तृत याचिका में माननीयों को सस्ते लोन व अन्य सुविधाओं पर भी सवाल उठाया गया है. अब देखना है कि हाईकोर्ट में इस याचिका पर आगे क्या एक्शन होता है.

ये भी पढ़ें: सीएम व मंत्रियों की गाड़ी के हूटर पर हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव व अन्य अफसरों को अदालत का नोटिस

गौर रहे कि मौजूदा समय में एक विधायक का मासिक वेतन 2.10 लाख है. इसमें 55,000 बेसिक सैलरी, 90,000 चुनाव क्षेत्र भत्ता, 5,000 कंप्यूटर भत्ता, 15,000 टेलीफोन भत्ता, 30,000 ऑफिस भत्ता और 15,000 डाटा एंट्री ऑपरेटर अलाउएंस हैं. विधानसभा कमेटी बैठकों का टीए अलग है. अब यात्रा भत्ता भी ढाई लाख से 4 लाख रुपये सालाना हो गया है.

ये भी पढ़ें: दशहरा उत्सव में हुड़दंगियों पर नजर रखेगा जासूसी चश्मा, लोगों को घटनाओं से मिलेगी राहत

शिमला: विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन माननीयों के यात्रा भत्ता को ढाई लाख रुपये सालाना से बढ़ाकर 4 लाख रुपए किए जाने का फैसला अब उच्च न्यायालय पहुंच गया है. यात्रा भत्ता बढ़ाने वाले फैसले को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.

भारत स्वाभिमान पार्टी की तरफ से ये याचिका दाखिल की गई है. इसमें दलील दी गई है कि माननीयों को पहले ही रेल, हवाई व बस यात्रा निशुल्क उपलब्ध है. ऐसे में यात्रा भत्ते को बढ़ाना सही नहीं है. यही नहीं, याचिका में इस बात पर भी सवाल उठाया गया है कि जब सस्ते इंटरनेट के दौर में बेहद कम दाम वाले पैकेज उपलब्ध हैं तो हर महीने 15 हजार रुपये टेलीफोन भत्ता किसलिए दिया जा रहा है.

याचिका के अनुसार विधायक व मंत्री जनसेवक कहलाते हैं. जनसेवकों का कोई वेतन नहीं होता, लेकिन वे भारी-भरकम वेतन ले रहे हैं. चुनाव क्षेत्र के लिए 90 हजार रुपये भत्ता है, इसे भी रद्द किए जाने की मांग हुई है. विस्तृत याचिका में माननीयों को सस्ते लोन व अन्य सुविधाओं पर भी सवाल उठाया गया है. अब देखना है कि हाईकोर्ट में इस याचिका पर आगे क्या एक्शन होता है.

ये भी पढ़ें: सीएम व मंत्रियों की गाड़ी के हूटर पर हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव व अन्य अफसरों को अदालत का नोटिस

गौर रहे कि मौजूदा समय में एक विधायक का मासिक वेतन 2.10 लाख है. इसमें 55,000 बेसिक सैलरी, 90,000 चुनाव क्षेत्र भत्ता, 5,000 कंप्यूटर भत्ता, 15,000 टेलीफोन भत्ता, 30,000 ऑफिस भत्ता और 15,000 डाटा एंट्री ऑपरेटर अलाउएंस हैं. विधानसभा कमेटी बैठकों का टीए अलग है. अब यात्रा भत्ता भी ढाई लाख से 4 लाख रुपये सालाना हो गया है.

ये भी पढ़ें: दशहरा उत्सव में हुड़दंगियों पर नजर रखेगा जासूसी चश्मा, लोगों को घटनाओं से मिलेगी राहत

हाईकोर्ट में याचिका: रद्द हो माननीयों का बढ़ा हुआ यात्रा भत्ता, सस्ते इंटरनेट में 15 हजार फोन भत्ता किसलिए
शिमला। विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन माननीयों के यात्रा भत्ता को ढाई लाख रुपए सालाना से बढ़ाकर 4 लाख रुपए किए जाने का फैसला अब उच्च न्यायालय पहुंच गया है। यात्रा भत्ता बढ़ाने वाले फैसले को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। भारत स्वाभिमान पार्टी की तरफ से ये याचिका दाखिल की गई है। इसमें दलील दी गई है कि माननीयों को पहले ही रेल, हवाई व बस यात्रा निशुल्क उपलब्ध है। ऐसे में यात्रा भत्ते को बढ़ाना सही नहीं है। यही नहीं, याचिका में इस बात पर भी सवाल उठाया गया है कि जब सस्ते इंटरनेट के दौर में बेहद कम दाम वाले पैकेज उपलब्ध हैं तो हर महीने 15 हजार रुपए टेलीफोन भत्ता किसलिए दिया जा रहा है। याचिका के अनुसार विधायक व मंत्री जनसेवक कहलाते हैं। जनसेवकों का कोई वेतन नहीं होता, लेकिन वे भारी-भरकम वेतन ले रहे हैं। चुनाव क्षेत्र के लिए 90 हजार रुपए भत्ता है, इसे भी रद्द किए जाने की मांग हुई है। विस्तृत याचिका में माननीयों को सस्ते लोन व अन्य सुविधाओं पर भी सवाल उठाया गया है। अब देखना है कि हाईकोर्ट में इस याचिका पर आगे क्या एक्शन होता है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में एक विधायक का मासिक वेतन 2.10 लाख है। इसमें 55000 बेसिक सैलरी, 90000 चुनाव क्षेत्र भत्ता, 5000 कंप्यूटर भत्ता, 15000 टेलीफोन भत्ता, 30000 आफिस भत्ता और 15000 डाटा एंट्री आपरेटर अलाउंस है। विधानसभा कमेटी बैठकों का टीए अलग है। अब यात्रा भत्ता भी ढाई लाख से 4 लाख रुपए सालाना हो गया है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.