शिमलाः जयराम सरकार द्वारा पेश किए गए दूसरे आम बजट को जहां एक तरफ वरिष्ठ नागरिको ने सराहा है. वहीं, शिमला के युवाओं ने बजट को नाकाफी बताया है. शिमला के वरिष्ठ नागरिकों ने बजट को सभी वर्गों के लिए हितकारी बताया है. उनका मानना है कि बजट से लोगों को नई उम्मीदे जगी हैं.
वहीं, बजट पर युवाओं ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है, लेकिन खेल को प्रोत्साहन देने के लिए मैदान होने जरूरी हैं. बजट में खेल मैदानों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है. युवाओं वर्ग का कहना है कि प्रदेश में नशे का प्रभाव बढ़ रहा है. युवा नशे की ओर खींचता जा रहा है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. बता दें कि चुनावी मौसम में सरकार ने सभी वर्गों को खुश करने का प्रयास किया है.