रामपुर: उपमंडल रामपुर के पंचायत काशापाठ में इन दिनों लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि यहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जहां एक ओर उनके लिए सड़क सुविधा मुहैया करवाई जा रही है, वहीं दूसरी और बरसात के समय पहाड़ों से आने वाला पानी सड़कों से बहकर उनके घरों और बगीचों को नुकसान पहुंचा रहा है.
स्थानीय लोगों ने की सरकार से मांग
स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग व सरकार से भी गुहार लगाई है, लेकिन आज दिन तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जहां पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है, वहां कलबट का भी निर्माण किया जाए, ताकि कलबट के माध्यम से बरसात का पानी नालों में चला जाए.
ग्रामीणों को हो रहा भारी नुकसान
जानकारी देते हुए उपप्रधान काशापाठ पन्ना लाल ने बताया कि बरसात के चलते पहाड़ों से आने वाला पानी लोगों के बगीचों व घरों में जा रहा है. ऐसे में यहां के लोगों को भारी नुकसान हो रहा है. लोगों को बरसात के मौसम में साल भर की फसल के नष्ट होने का भय बना रहता है.
ये भी पढ़ें: 24 मई को निर्वासित तिब्बत संसद का अतिरिक्त सत्र बुलाया गया