ETV Bharat / state

शिमला में फंसे केरल-गोवा के 7 लोगों को प्रशासन ने भेजा दिल्ली - lockdown

हिमाचल में विभिन्न राज्यों के फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के प्रयासों के तहत मंगलवार को केरल और गोवा के लोगों की रवानगी की गई. इन्हें शिमला स्थानीय बस अड्डे से रवाना किया गया.

People of Goa and Kerala
केरल और गोवा के सात लोगों को प्रशासन ने भेजा दिल्ली
author img

By

Published : May 19, 2020, 10:59 PM IST

शिमला: कोरोना क‌र्फ्यू के बीच दो माह से शिमला में फंसे केरल के 6 और गोवा के एक व्यक्ति को जिला प्रशासन ने दिल्ली के लिए रवाना किया. शिमला से रवाना हुई गाड़ियां इन्हें दिल्ली स्थित केरल भवन और गोवा भवन में छोड़ेगी जहां से आगामी दिनों में यह अपने घरों के लिए जाने वाली ट्रेन से अपने-अपने स्थानों के लिए रवाना होंगे.

डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केरल और गोवा सरकार के परस्पर सहयोग से अफनास वीके, अखिल आर चन्द्रम, मोहमद सफीर, अश्वीन और अश्वीन एस और बाला कृष्णन को केरल के लिए रवाना किया, जबकि नीलुफर बेग महिला को गोवा के लिए भेजा गया.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटाकॉल संदीप नेगी ने इन्हें शिमला स्थानीय बस अड्डे से रवाना किया. अमित कश्यप ने बताया कि विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के प्रयासों के तहत मंगलवार को केरल और गोवा के लोगों की रवानगी की गई.

बता दें कि सोमवार को 10 नए कोरोना के केसिस सामने आने से हड़कंप मच गया था. मंगलवार को चंबा में कोरोना का केस सामने आया है. वहीं, कांगड़ा में तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. प्रदेश में अब तक कुल 91 कोरोना के मामले आ चुके हैं.

इनमें 45 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 39 संक्रमितों का कोविड सेंटर्स में इलाज चल रहा है. वहीं, प्रदेश में अबतक 19490 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 18390 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

शिमला: कोरोना क‌र्फ्यू के बीच दो माह से शिमला में फंसे केरल के 6 और गोवा के एक व्यक्ति को जिला प्रशासन ने दिल्ली के लिए रवाना किया. शिमला से रवाना हुई गाड़ियां इन्हें दिल्ली स्थित केरल भवन और गोवा भवन में छोड़ेगी जहां से आगामी दिनों में यह अपने घरों के लिए जाने वाली ट्रेन से अपने-अपने स्थानों के लिए रवाना होंगे.

डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केरल और गोवा सरकार के परस्पर सहयोग से अफनास वीके, अखिल आर चन्द्रम, मोहमद सफीर, अश्वीन और अश्वीन एस और बाला कृष्णन को केरल के लिए रवाना किया, जबकि नीलुफर बेग महिला को गोवा के लिए भेजा गया.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटाकॉल संदीप नेगी ने इन्हें शिमला स्थानीय बस अड्डे से रवाना किया. अमित कश्यप ने बताया कि विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के प्रयासों के तहत मंगलवार को केरल और गोवा के लोगों की रवानगी की गई.

बता दें कि सोमवार को 10 नए कोरोना के केसिस सामने आने से हड़कंप मच गया था. मंगलवार को चंबा में कोरोना का केस सामने आया है. वहीं, कांगड़ा में तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. प्रदेश में अब तक कुल 91 कोरोना के मामले आ चुके हैं.

इनमें 45 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 39 संक्रमितों का कोविड सेंटर्स में इलाज चल रहा है. वहीं, प्रदेश में अबतक 19490 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 18390 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.