ETV Bharat / state

NH-5 पर मंडरा रहा खतरा, कई जगह गिर रहे डंगे - ईटीवी भारत

राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर ठियोग और मतियाना के बीच धेनघाटी में पिछले 5 वर्षों से डंगा गिरा हुआ है. लोगों का कहना है कि विभाग डंगे ठीक करने के बजाय निजी कम्पनियों को खुदाई करने दे रहा है, जिससे सड़क दिन प्रतिदिन धंस रही है.

people facing problems on nh-5
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 12:37 PM IST

शिमला: प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत खस्ता होने से ऊपरी शिमला के लोगों को रोजाना परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर ठियोग और मतियाना के बीच धेनघाटी में पिछले 5 वर्षों से डंगा गिरा हुआ है, जिसे अभी तक नहीं लगाया गया है.

गौरतलब है कि रोजाना यहां से सैकड़ों बसें और मालवाहक गाड़ियां गुजरती हैं. कई अधिकारी और बड़े-बड़े नेता गुजरते हैं, लेकिन इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता. इस डंगे के गिरने से साल भर यंहा कई हादसे होते हैं. लोगों का कहना है कि विभाग डंगे ठीक करने के बजाय निजी कम्पनियों को खुदाई करने दे रहा है, जिससे सड़क दिन प्रतिदिन धंस रही है.

ये भी पढे़ं-प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि विभाग ने यहां डंगा नहीं दिया, लेकिन डंगे को गिरे कितने साल हो गए इसका उन्हें अनुमान नहीं है. रोजाना यहां जाम लगा रहता है. लोग विभाग से इस डंगे को ठीक करने की गुहार लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सेब का सीजन शुरू होने वाला है. वहीं, सब्जियों का सीजन लगभग खत्म हो रहा है और लोग इस आस में है कि कभी तो हालात सुधरेंगे.

बहरहाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिमला से नारकंडा तक कई जगह सड़क के डंगे खस्ता हाल हैं और करोड़ों की आर्थिक का साधन सब्जियां और सेब का कारोबार इन डंगों की वजह से फीका पड़ रहा है. हजारों यात्री इस रास्ते सफर करने को मजबूर हैं, लेकिन विभाग कब जागेगा ये सब राम भरोसे है.

ये भी पढे़ं-कलराज मिश्र बने हिमाचल के 26वें राज्यपाल, आज राजभवन में ली शपथ

शिमला: प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत खस्ता होने से ऊपरी शिमला के लोगों को रोजाना परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर ठियोग और मतियाना के बीच धेनघाटी में पिछले 5 वर्षों से डंगा गिरा हुआ है, जिसे अभी तक नहीं लगाया गया है.

गौरतलब है कि रोजाना यहां से सैकड़ों बसें और मालवाहक गाड़ियां गुजरती हैं. कई अधिकारी और बड़े-बड़े नेता गुजरते हैं, लेकिन इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता. इस डंगे के गिरने से साल भर यंहा कई हादसे होते हैं. लोगों का कहना है कि विभाग डंगे ठीक करने के बजाय निजी कम्पनियों को खुदाई करने दे रहा है, जिससे सड़क दिन प्रतिदिन धंस रही है.

ये भी पढे़ं-प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि विभाग ने यहां डंगा नहीं दिया, लेकिन डंगे को गिरे कितने साल हो गए इसका उन्हें अनुमान नहीं है. रोजाना यहां जाम लगा रहता है. लोग विभाग से इस डंगे को ठीक करने की गुहार लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि सेब का सीजन शुरू होने वाला है. वहीं, सब्जियों का सीजन लगभग खत्म हो रहा है और लोग इस आस में है कि कभी तो हालात सुधरेंगे.

बहरहाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिमला से नारकंडा तक कई जगह सड़क के डंगे खस्ता हाल हैं और करोड़ों की आर्थिक का साधन सब्जियां और सेब का कारोबार इन डंगों की वजह से फीका पड़ रहा है. हजारों यात्री इस रास्ते सफर करने को मजबूर हैं, लेकिन विभाग कब जागेगा ये सब राम भरोसे है.

ये भी पढे़ं-कलराज मिश्र बने हिमाचल के 26वें राज्यपाल, आज राजभवन में ली शपथ

Intro:राष्ट्रीय राजमार्ग5 पर कई जगह गिरे है डंगे।मतियाना के समीप धेनघाटी में 5 सालो से गिरे डंगे को लगाना भुला विभाग।यंहा पर साल भर होते है कई हादसे।रोजाना लगता है घँटों जाम सेब सीजन में भारी वाहनों ओर बसों के गिरने का है हरदम खतरा।
Body:प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत खस्ता होने से ऊपरी शिमला के लोगों को रोजाना परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर ठियोग ओर मतियाना के बीच धेनघाटी में पिछले 5वर्षों से डंगा गिरा हुआ है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है।रोजाना यंहा से सैंकड़ों बसे ओर मालवाहक गाड़िया गुजरती है।कई अधिकारी और बड़े बड़े नेता गुजरते है लेकिन इसकी तरफ किसी का ध्यान नही जाता। लेकिन इस दंगे के गिर जाने से साल भर यंहा कई हादसे हो जाते है।कभी गाड़ी गिरती है तो कभी गाड़ियों की टक्कर हो जाती जिसमे हरदम जान का खतरा बना रहता है।लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग किसी बड़े हादसे के इंतजार बैठा हुआ है।

बाईट,,,स्थानीय लोग

ऐसा नही है कि विभाग ने यंहा डंगा नही दिया।लेकिन डंगे को गिरे कितने साल हो गए इसका उन्हें अनुमान नही है रोजाना यंहा जाम लगा रहता है।लोग विभाग से इस डंगे को ठीक करने की गुहार लगा चुके है लेकिन नतीजा भैंस के आगे बीन बजाने वाली बात है।सेब का सीजन शुरू होने वाला है सब्जियों का सीजन लगभग खत्म हो रहा है।ओर लोग इस आस में है कि कभी तो हालात सुधरेंगे।लोगों का कहना है कि विभाग डंगे ठीक करने के बजाय निजी कम्पनियों को ख़ुदाई करने दे रहा है जिससे सड़क दिन प्रतिदिन धस रही है।

बाईट,,, स्थानीय लोगConclusion:
बहरहाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिमला से नारकंडा तक कई जगह सड़क के डंगे खस्ता हाल में है और करोड़ों की आर्थकि का साधन सब्जियां ओर सेब का कारोबार इन डंगो की वजह से रोजाना खतरे के मोल पर चल रहा है।और हजारों यात्री लम्बी आह भरकर इस रास्ते सफर करने को मजबूर है।लेकिन विभाग कब जागेगा ये सब राम भरोसे है।
Last Updated : Jul 24, 2019, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.