ETV Bharat / state

विदेश से आने वालों के लिए 7 दिन का पेड क्वारंटाइन जरूरी, जिला प्रशासन ने दिए निर्देश

विदेशों से आने वाले लोगों को अब 7 दिन के लिए पेड क्वारंटाइन में रहना होगा. प्रशासन की ओर से पर्यटन के होटलों के साथ ही निजी होटलों को पैड क्वारंटाइन सेंटर बनाया है, जहां एब्रॉड से आने वाले लोगों को रखा जाएगा.

instructions to People coming from Abroad
विदेश से आने वाले लोगों को पैड क्वारंटाइन में रहने के निर्देश
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 12:22 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के चलते बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को होम क्वारंटाइन और संस्थागत क्वारंटाइन में रखे जा रहे हैं. वहीं, विदेशों से आने वाले लोगों को अब 7 दिन के लिए पैड क्वारंटाइन में रहना होगा. प्रशासन की ओर से पर्यटन के होटलों के साथ ही निजी होटलों को पैड क्वारंटाइन सेंटर बनाया है, जहां एब्रॉड से आने वाले लोगों को रखा जाएगा और उन लोगों को रहने और खाने के पैसे देने पड़ेंगे.

जिला प्रशासन इन लोगों के सात दिन बाद कोरोना के टेस्ट लिए जाएंगे. वहीं, टेस्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा. यही नहीं अभी भी कोविड संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भी संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इन लोगों को भी कोरोना टेस्ट होने के बाद होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा.

वीडियो.

शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि अब हवाई सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. ऐसे में किसी व्यक्ति के एब्रॉड से शिमला में आने पर उन्हें पैड क्वारंटाइन में रहना होगा. इसके लिए होटल चिन्हित किये गए हैं, वहां पर 7 दिन बाद कोरोना के टेस्ट लिए जाएंगे. वहीं, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा.

डीसी शिमला ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले ऑरेंज और ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए अभी भी होम क्वारंटाइन में रहना होगा. इसके अलावा रेड और कोविड संक्रमित क्षेत्रों से आने वालों को संस्थागत क्वारंटाइन में ही रहना होगा.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद बाहरी राज्यों में हिमाचल के लाखों लोग फंसे हुए थे, जिन्हें सरकार प्रदेश में ला रही है, लेकिन अब एब्रॉड में फंसे लोग भी हवाई सेवा शुरू होने के बाद प्रदेश में आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहे हैं.

ये भी पढ़ें: COVID-19: प्रदेश में 340 हुए कोरोना के कुल मामले, 213 एक्टिव केस

शिमला: कोरोना संक्रमण के चलते बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को होम क्वारंटाइन और संस्थागत क्वारंटाइन में रखे जा रहे हैं. वहीं, विदेशों से आने वाले लोगों को अब 7 दिन के लिए पैड क्वारंटाइन में रहना होगा. प्रशासन की ओर से पर्यटन के होटलों के साथ ही निजी होटलों को पैड क्वारंटाइन सेंटर बनाया है, जहां एब्रॉड से आने वाले लोगों को रखा जाएगा और उन लोगों को रहने और खाने के पैसे देने पड़ेंगे.

जिला प्रशासन इन लोगों के सात दिन बाद कोरोना के टेस्ट लिए जाएंगे. वहीं, टेस्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा. यही नहीं अभी भी कोविड संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भी संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इन लोगों को भी कोरोना टेस्ट होने के बाद होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा.

वीडियो.

शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि अब हवाई सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. ऐसे में किसी व्यक्ति के एब्रॉड से शिमला में आने पर उन्हें पैड क्वारंटाइन में रहना होगा. इसके लिए होटल चिन्हित किये गए हैं, वहां पर 7 दिन बाद कोरोना के टेस्ट लिए जाएंगे. वहीं, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा.

डीसी शिमला ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले ऑरेंज और ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए अभी भी होम क्वारंटाइन में रहना होगा. इसके अलावा रेड और कोविड संक्रमित क्षेत्रों से आने वालों को संस्थागत क्वारंटाइन में ही रहना होगा.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बाद बाहरी राज्यों में हिमाचल के लाखों लोग फंसे हुए थे, जिन्हें सरकार प्रदेश में ला रही है, लेकिन अब एब्रॉड में फंसे लोग भी हवाई सेवा शुरू होने के बाद प्रदेश में आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहे हैं.

ये भी पढ़ें: COVID-19: प्रदेश में 340 हुए कोरोना के कुल मामले, 213 एक्टिव केस

Last Updated : Jun 2, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.