शिमलाः कोरोना संक्रमण के चलते हिमाचल में लॉकडाउन के पहले चरण में 21 दिन के दौरान राजधानी शिमला में ढील के समय बहुत कम लोग माल रोड और रिज मैदान पर पहुंच रहे थे. वहीं, लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ने के बाद अब लोग सामान खरीदने के बहाने रिज मैदान और माल रोड पहुंच रहे हैं.
कर्फ्यू में ढील के दौरान अक्सर लोग रिज और माल रोड पर घूमते नजर आ रहे हैं. साथ ही उपनगरों से भी लोग सामान खरीदने के लिए सब्जी मंडी और लोअर बाजार का रूख कर रहे हैं.
लोगों के मार रोड और रिज मैदान पर बेवजह घूमने पर अब प्रशासन ने सख्ती कर दी है. यहां बेवजह घूमने वालों को रोका जा रहा है और पुलिस भी ऐसा करने वाले लोगों को घर वापिस भेज रही है.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने भी लोगों से बार-बार बेवजह घरों से बाहर न निकलेन की अपील की है. उन्होंने लोगों को अपने क्षेत्र में ही सामान खरीदने को कहा है. डीसी ने कहा कि कोरोना वायरस खतरनाक है और अभी तक इसकी दवाई नहीं बनी है. ऐसे में एहतियात बरतना जरूरी है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ा दिया है ऐसे में हिमाचल में भी सरकार ने कर्फ्यू को तीन मई तक के लिए जारी रखा है. वहीं, लोगों की सुविधा के लिए कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील दी गई है, ताकि वो अपनी जरूरत का सामान खरीद सकें.
बावजूद इसके राजधानी शिमला के माल रोड और रिज पर लोग ढील के समय घूमने पहुंच रहे हैं, जिन पर अब प्रशासन सख्ती करने जा रहा है. डीसी ने लोगों से ऐसा नहीं करने की अपील की है वहीं, पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपट रही है.
पढ़ेंः लालसिंगी में भयंकर अग्निकांड, 30 झुग्गियां जलकर राख...आठ मवेशी जिंदा जले