ठियोग: उपमंडल ठियोग के मतियाना में एक मर्तबा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को लेकर लोगों ने शुक्रवार को आइपीएच विभाग का घेराव किया और पानी की समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों से जवाब मांगने के लिए अधिशासी अभियंता के कार्यलय पहुंच गए. जहां कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने के चलते अधशासि अभियंता आइसोलेट थे और जवाब न मिलने के कारण लोगों ने उच्च अधिकारी से जवाब मांगने की अपील की.
बावजूद इसके समस्या का हल न होने पर चक्का जाम की चेतावनी दी, लेकिन सुबह से लेकर दोपहर तक प्रशासन की तरफ से कोई जवाब मिलता न देख लोग बीच सड़क पर बैठ गए. इस दौरान दोनों तरफ सड़कों पर लम्बी कतार लग गई और आम जनता को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी. हालांकि प्रदर्शनकारियों को मनाने खुद एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सलस, डीएसपी कुलविंदर सिंह लगे रहे, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग डटे रहे.
देर शाम तक डीसी शिमला ने उच्च अधिकारियों के आने की हामी भरी. उसके बाद विधायक राकेश सिंघा ने चक्का जाम खोल दिया और साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर जनता के पानी के मुद्दे को लेकर फिर प्रशासन और विभाग ने आनाकानी की तो आने वाले समय मे इससे उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसका जिमेदार प्रशासन और सरकारी तंत्र होगा. अभी भी शाम सात बजे तक विभाग के अधिकारियों की विधायक और आम जनता के साथ बैठक चल रही है.
पढ़ें: शांता कुमार के खिलाफ दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा: प्रार्थी ने किया अदालत का समय बर्बाद