शिमला: पीएचसी थाची में महिला डॉक्टर के साथ मारपीट मामले में जिला अस्पताल रिपन में डॉक्टर्स की पेन डाउन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. डॉक्टर्स की 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल के कारण मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है.
गुरुवार सुबह 9 बजे से इलाज करवाने के लिए मरीज ओपीडी के बाहर लाइन लगाकर खड़े थे, लेकिन दोपहर बाद भी जब डॉक्टर्स अस्पताल नहीं आए तो मरीज बिना इलाज करवाए घर लौट गए. बता दें कि दोपहर बाद किसी भी तरह के टेस्ट अस्पताल में नहीं होते.
हिमाचल मेडिकल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. राजेश राणा ने बताया कि मंडी में महिला डॉक्टर के साथ जो मारपीट हुई है वो गलत है. डॉक्टर्स पूरी ईमानदारी से मरीजों का इलाज करते हैं, जिसके बाद लोगों का व्यवहार डॉक्टर्स के साथ अपमानजनक है.
वहीं, डॉक्टर्स गुरुवार को मामले में हिमाचल स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से मिलकर चर्चा करेंगे. डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी को नहीं पकड़ा जाता तो उनकी हड़ताल शुक्रवार को भी यूं ही जारी रहेगी.