शिमला: पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह प्रदेश में कोरोना माहमारी के चलते क्वारंटाइन नियमों पर दोहरे मापदंड अपना रही है. यही वजह है कि प्रदेश में इसके मामलें दिनों दिन बढ़ते जा रहें है.
राठौर ने लाहौल स्पीति जिला में प्रदेश के कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय पर क्वारंटाइन नियम तोड़ने का आरोप लगाया और उनपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा है कि कानून सबके लिए एक समान है. भाजपा के नेता और मंत्री इस नियम की खुलेआम अवहेलना कर रहें हैं.
राठौर ने मंडी के सासंद रामस्वरूप शर्मा व कांगड़ा के सासंद किशन कपूर पर भी क्वारंटाइन नियम तोड़ने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि इन दोनों सासंदो ने भी इस नियम की खुलेआम उल्लंघना की थी. उन्होंने कहा है कि भाजपा देश प्रदेश में इस संकट की घड़ी में अपनी राजनीति से बाज नहीं आ रही है.
बता दें कि की मंगलवार को कृषि मंत्री रामलाल मार्केंडय काजा में मजदूरों की समस्या सुनने गए थे. इस दौरान महिला मंडलों ने उनका विरोध कर दिया. लोगों ने उन्हें यहां आने से पहले क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने के लिए कहा. इस मामले पर पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा कि स्पीति की महिलाओं का ये विरोध जायज है. महिलाओं ने एक सजग नागरिक की भूमिका निभाई है, जिसके लिए वह बधाई की पात्र हैं. उन्होंने कहा है कि एक बड़े सरकारी काफिले के साथ कृषि मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग को भी तोड़ा है, इसपर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
राठौर ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के क्वारंटाइन होने पर भी चिन्ता जताते हुए कहा है कि यह सब प्रदेश सरकार व प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है जो आज प्रदेश के पुलिस प्रमुख को भी क्वारंटाइन होना पड़ा है.