ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री का नाम सार्वजिक करे सरकार, पद से जल्द हटाएं CM: राठौर - PCC chief kuldeep rathore

जयराम सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के खिलाफ विजिलेंस की प्रारंभिक जांच शुरू होने के बाद कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंत्री का नाम सार्वजनिक करने और उक्त मंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की है.

himachal congress president kuldeep rathore
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 3:58 PM IST

शिमला: जयराम सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के खिलाफ विजिलेंस द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू होने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंत्री का नाम सार्वजनिक करने के साथ ही उन्हें तृरन्त प्रभाव से पद से हटाने की भी मांग की है.

इस संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि ये सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है. कोरोना काल में भ्रष्टाचार के मामले में बीजेपी अध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा और उस मामले को अब दबाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, अब एक मंत्री के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू हो गई है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि हालांकि दिल्ली और प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार है लेकिन मंत्री पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने जांच पूरी होने तक मंत्री को पद से हटाने की मांग की और कहा कि यदि मंत्री पद पे ही बने रहेंगे तो जांच को प्रभवित किया जा सकता है. ऐसे में मुख्यमंत्री को चहिए की मंत्री को पद से हटा दें और कौन मंत्री है उसका नाम भी उन्हें सार्वजनिक किया चाहिए.

बता दें कि जयराम सरकार के एक मंत्री पर अर्जित काले धन से रिश्तेदारों के नाम संपत्ति जुटाने के आरोपों की शिकायत एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री और विजिलेंस को सौंपी थी. बताया जा रहा है कि अब उक्त मंत्री के खिलाफ विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : SMC शिक्षकों को सीएम ने दिया मदद का आश्वासन, कहा: शिक्षकों के खिलाफ नहीं सरकार

ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, गरीबों को बांटा राशन

शिमला: जयराम सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के खिलाफ विजिलेंस द्वारा प्रारंभिक जांच शुरू होने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंत्री का नाम सार्वजनिक करने के साथ ही उन्हें तृरन्त प्रभाव से पद से हटाने की भी मांग की है.

इस संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि ये सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है. कोरोना काल में भ्रष्टाचार के मामले में बीजेपी अध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा और उस मामले को अब दबाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, अब एक मंत्री के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू हो गई है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि हालांकि दिल्ली और प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार है लेकिन मंत्री पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी. साथ ही उन्होंने जांच पूरी होने तक मंत्री को पद से हटाने की मांग की और कहा कि यदि मंत्री पद पे ही बने रहेंगे तो जांच को प्रभवित किया जा सकता है. ऐसे में मुख्यमंत्री को चहिए की मंत्री को पद से हटा दें और कौन मंत्री है उसका नाम भी उन्हें सार्वजनिक किया चाहिए.

बता दें कि जयराम सरकार के एक मंत्री पर अर्जित काले धन से रिश्तेदारों के नाम संपत्ति जुटाने के आरोपों की शिकायत एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री और विजिलेंस को सौंपी थी. बताया जा रहा है कि अब उक्त मंत्री के खिलाफ विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : SMC शिक्षकों को सीएम ने दिया मदद का आश्वासन, कहा: शिक्षकों के खिलाफ नहीं सरकार

ये भी पढ़ें : कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, गरीबों को बांटा राशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.