शिमला: हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के परिणाम आने के बाद बीजेपी-कांग्रेस में अपनी जीत को लेकर दावे किए जा रहे हैं. बीजेपी ने जहां प्रधान-उपप्रधान पदों पर जीत दर्ज करने के दावे किए, वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के इन दावों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. प्रदेश में अधिकतर जिलों में कांग्रेस समर्थित प्रधान-उपप्रधान और वार्ड पंचों के जीतने के दावा कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी की जीत का दावों की पोल यहीं से खुल जाती है कि मंडी के सांसद जो कि लाखों वोटों से जीते थे, उनका भाई वार्ड पंच का चुनाव हार गए हैं.
कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियां का नतीजा है कि प्रदेश में नगर निकाय चुनावों के बाद पंचायत चुनाव में भी भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ रहा है. प्रदेश में हुए पहले चरण के चुनावों में 75 फीसदी प्रधान उप उपप्रधान कांग्रेस विचारधारा के जीतें है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस समर्थित अधिकतर प्रधान और उपप्रधान जीते हैं और उन प्रधानों को उप प्रधानों को अपना बताकर बीजेपी जीत का दावा कर रही है.
जनता ने भाजपा के खिलाफ किया मतदान
बीजेपी अध्यक्ष सरकार के तीन सालों का गुणगान कर रहे हैं लेकिन सरकार की कोई भी ऐसी उपलब्धि नहीं है, जिसके आधार पर प्रदेश की जनता इन्हें वोट करें. प्रदेश की जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया है और आ गई और आगामी दो चरणों के चुनाव में भी प्रदेश की जनता कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में भी वोट करेगी.
पार्षदों को बीजेपी दे रही है प्रलोभन
कुलदीप राठौर ने भाजपा पर नगर निकाय और पंचायत चुनावों को प्रभावित करने के आरोप लगाए. साथ ही कहा कि नगर निकाय में पार्षदों को बीजेपी प्रलोभन देकर अपनी ओर करने का प्रयास कर रही है, जोकि जनमत के खिलाफ है. बीजेपी पार्षदों को नौकरी और पैसे की पेश की जा रही है.
कर्जे में सरकार चल रही है और बीजेपी पैसा बांट रही है. भाजपा के पास कहां से पैसा आ रहा है. ठियोग में भाजपा नेताओं की गाड़ियों से शराब पकड़ी जा रही है. बीजेपी हर तरीके से लोगों को लुभाने का प्रयास कर रही है. लोगों ने बीजेपी की नीतियों के खिलाफ वोट डाला है.
पढ़ें: रोहड़ू की लोहर कोटी पंचायत में 22 साल की अवंतिका बनीं प्रधान, रचा इतिहास