शिमला: कंगना रनौत के समर्थन में बीजेपी की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन और बयानबाजी को लेकर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए प्रदेश में माहौल खराब न करने की नसीहत दी है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र के नाम पर प्रदेश में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. महाराष्ट्र में बीएमसी की कार्रवाई की का विरोध कर हिमाचल बीजेपी कांग्रेस नेताओं पर अपनी भड़ास निकाल कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं.
राठौर ने कहा कि भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी ओर कांग्रेस का घेराव कर रहे हैं. जिससे इनकी बौखलाहट साफ नजर आ रही है. प्रियंका गांधी का घर तोड़ने की धमकियां दी जा रही हैं और चुने हुए जन प्रतिनिधि के घर का घेराव किया जा रहा है.
वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हिमाचल प्रदेश में चुने हुए जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है.
कुलदीप राठौर ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि वे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ओछी बयानबाजी बन्द नहीं करती है, तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगी और इसके चलते प्रदेश के कोई विपरीत परिस्तिथियां पैदा होती हैं, तो उसकी जिम्मवारी जयराम सरकार की होगी.
पढ़ें: कंगना ने ट्वीट पर फिर ठाकरे परिवार पर साधा निशाना, कहा: देखते हैं कौन किसे फिक्स करता है