शिमला: राजधानी शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में पर्स चोरी का मामला सामने आया है. ये घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे सामने आई. जब मंडी जिले से अपना इलाज करवाने आईजीएमसी पहुंचे नारद राम का पर्स चोरी हो गया. मरीज नारद राम ब्लड टेस्ट करवाने के लिए लाइन में लगे थे इसी बीच शातिरों ने मरीज का पर्स चोरी कर लिया.
ये है पूरा मामला: जिला मंडी से आइजीएमसी में किडनी का इलाज करवाने आए नारद राम कृष्णा लैब के बाहर ब्लड टेस्ट के लिए लाइन में खड़े थे. जब वह ब्लड टेस्ट के लिए गए तो उन्होंने अपना सामान और पर्स टेबल पर रखा. लेकिन जैसे ही वह वापस आए तो उनका पर्स वहां से गायब था. पर्स में 18,900 रुपए रखे थे. वहीं, पर्स गायब होने के बाद मरीज नारद राम लैब में मौजूद कर्मचारियों के पास गया और उनसे भी पूछताछ की. इसके अलावा नारद राम ने लाइन में खड़े और लोगों से भी पर्स को लेकर पूछा.
लक्कड़ बाजार चौकी में दर्ज की शिकायत: वहीं, अपने स्तर पर पूछताछ करने के बाद नारद राम ने कृष्णा लैब प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज मांगी ताकि चोर का पता लग सके. मरीज का आरोप है कि कृष्णा लैब प्रबंधन ने 8 घंटे तक उन्हें बिठाकर रखा. एक-एक घंटे बाद वह उन्हें बुलाते रहे लेकिन उन्हें सीसीटीवी फुटेज नहीं दी गई. उन्होंने इस संबंध में लक्कड़ बाजार चौकी में भी शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके.
कई बार पहले भी हो चुकी है चोरी: आईजीएमसी में चोरी की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी आईजीएमसी में मोबाइल, पर्स, और अन्य सामान गायब हो चुका है. पुलिस ने आईजीएमसी में कई आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बावजूद इसके भी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. हालाकि आईजीएमसी में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. जब चोरी की घटनाएं पेश आती हैं उस वक्त सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की जाती है. उस वक्त यह कैमरे खराब निकलते हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान, पुलिस ने तैयार की रणनीति