शिमला: विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश में पासपोर्ट की पुलिस वेरीफिकेशन अब 24 घंटे के अंदर होगी. पुलिस आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करेगी. इस संबंध में डीजीपी संजय कुंडू ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं.
लोक सेवा गारंटी कानून 2011 के तहत निर्धारित समय सीमा के तहत कई तरह की जरूरी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. इसी के तहत प्रदेश सरकार ने 29 फरवरी 2012 को पुलिस विभाग के लिए अधिसूचना जारी की थी. इसमें पासपोर्ट की वेरीफिकेशन के लिए 15 दिन तय किए थे. धीरे-धीरे पुलिस ने अपनी कार्य दक्षता में सुधार किया.
24 घंटे के अंदर निपटाने होंगें वेरीफिकेशन के मामले
वर्ष 2018 में 61053 आवेदन की पासपोर्ट वेरीफिकेशन की, जबकि वर्ष 2019 में 57999 आवेदनों की वेरीफिकेशन कर इसे क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शिमला के पास भेजा. एक वेरीफिकेशन में औसतन 12 दिन का समय लगा. इस वर्ष जून में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इसके तहत कोरोना काल के बावजूद 20 हजार आवेदनों की वेरीफिकेशन पूरी की गई है इसमें औसतन केवल तीन दिन का समय लगा.
पिछले दो वर्षो की तुलना में इस तरह की सेवाएं प्रदान करने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है.अब अगले माह तक कोई भी ऐसा मामला लंबित नहीं रहेगा, जिसकी वेरीफिकेशन में 24 घंटे से ज्यादा समय लगेगा. इससे साफ है कि ऐसे मामलों को 24 घंटे के अंदर निपटाना होगा.
ये भी पढ़ें: चुनाव में अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर होगी कार्रवाई: विक्रमादित्य सिंह