शिमलाः पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण परवाणू-सोलन फोरलेन प्रोजेक्ट जल्द पूरा होगा. इस परियोजना का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है. चार दिन पहले ही यहां टोल भी स्थापित किया जा चुका है.
लोक निर्माण विभाग के प्रवक्ता ने दी जानकारी
लोक निर्माण विभाग के प्रवक्ता ने शिमला में बताया कि वर्तमान में इस परियोजना की कुल लम्बाई 36.139 किलोमीटर में से 35.652 किलोमीटर कार्य पूरा हो चुका है और अनुबंध समझौता के अनुसार परियोजना का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर टोल लगाने के प्रावधान के अनुसार, टोल लगाया गया है.
19 अप्रैल से शुरू हुआ टोल प्लाजा
उन्होंने कहा कि अनुबंध समझौता और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार टोल प्लाजा 19 अप्रैल से कार्यशील कर दिया गया है. इस टोल हाईवे पर ठेकेदार द्वारा 19 अप्रैल से 17 एसओएस टेलीफोन बूथ, पेट्रोल, व्हीकल रिकवरी वैन और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों को भी रोजगार प्रदान किया गया है.
स्थानीय लोगों को मिलेगी मासिक पास की सुविधा
उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर दायरे में रहने वाले स्थानीय लोगों को मासिक पास की सुविधा उपलब्ध है. निजी वाहनों के लिए 285 रुपये प्रतिमाह की दर से टोल प्लाजा भवन से पास खरीदा जा सकता है. प्रवक्ता ने कहा कि सोलन में सपरून ओवर पास और अन्य छोटे कार्य प्रगति पर हैं जो इसी साल जून तक पूर्ण कर लिए जाएंगे.
पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक, ज्यादा से ज्यादा लोग कराएं वैक्सीनेशन: निपुण जिंदल