ETV Bharat / state

11 साल बाद भी रोहड़ू में नहीं बन पाई पार्किंग, सुबह-साम जाम लगने से लोग परेशान

रोहड़ू में 2009 से मीट बाजार के पास पार्किंग का काम आज तक पूरा नहीं हो पाया. लगातार गाड़ियों में इजाफा हो रहा और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.

No parking in Rohru even after 11 years
रोहड़ू में 11 साल में नहीं बन पाई पार्किंग
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 8:00 PM IST

रोहड़ू: सरकारी कामकाज की रफ्तार कितनी धीमी रहती है. इसका अंदाजा आप रोहड़ू मीट बाजार के पास पार्किंग की हालत देखकर लगा सकते हैं. 11 साल बाद भी यहां पार्किंग का काम नहीं हो पाया हैं. जानकारी के मुताबिक 2009 में शिलान्यास किया गया, लेकिन कभी काम चालू तो कभी बंद होने के कारण पूरा नहीं हो पाया. शहर में पार्किंग नहीं होने के कारण लोगों को वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने पड़ते हैं. जाम सुबह-शाम होने से लोग परेशान हो चुके हैं.

पार्किंग के लिए 52 लाख हुए थे स्वीकृत

तत्कालीन विधायक खुशी राम बालनाहटा ने रोहड़ू के मीट बाजार के पास इस पार्किंग का शिलान्यास किया था. इस के लिए 52 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे. पार्किंग का ठेका भी दिया गया पर 11 साल बीत जाने के बाद भी पार्किंग नहीं बन पाई. रोहड़ू में लगातार हर वर्ष वाहनों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जाम हमेशा लगा रहता है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रस्तावित पार्किंग स्थान पर हर वर्ष समरकोट रामपुर जाने वाली सड़क बारिशों के कारण खिसक रही है. इस कारण उस स्थान की सड़क कम चौड़ाई कम हो रही है, जिससे वाहनों को निकालने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कब पार्किंग बनेगी पता नहीं लेकिन पार्किंग नहीं होने से रोज परेशानियों का सामना करनाा पड़ता है.

रोहड़ू नगर परिषद के चेयरमैन राधेश्याम ने बताया कि 2009 में उस वक्त के विधायक ने पार्किंग का शिलान्यास किया था. ठेकेदार किसी कारणों से इसे शुरू नहीं कर पाया. रोहड़ू पार्किंग पैसे होने होने के बावजूद नहीं बन पा रही. जिस कारण लोगों में काफी मायूसी है. अगर समय रहते काम शुरू नहीं हुआ तो सरकार को टेंडर निरस्त करने को कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, कुलदीप राठौर-विक्रमादित्य ने किया रक्तदान

रोहड़ू: सरकारी कामकाज की रफ्तार कितनी धीमी रहती है. इसका अंदाजा आप रोहड़ू मीट बाजार के पास पार्किंग की हालत देखकर लगा सकते हैं. 11 साल बाद भी यहां पार्किंग का काम नहीं हो पाया हैं. जानकारी के मुताबिक 2009 में शिलान्यास किया गया, लेकिन कभी काम चालू तो कभी बंद होने के कारण पूरा नहीं हो पाया. शहर में पार्किंग नहीं होने के कारण लोगों को वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने पड़ते हैं. जाम सुबह-शाम होने से लोग परेशान हो चुके हैं.

पार्किंग के लिए 52 लाख हुए थे स्वीकृत

तत्कालीन विधायक खुशी राम बालनाहटा ने रोहड़ू के मीट बाजार के पास इस पार्किंग का शिलान्यास किया था. इस के लिए 52 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे. पार्किंग का ठेका भी दिया गया पर 11 साल बीत जाने के बाद भी पार्किंग नहीं बन पाई. रोहड़ू में लगातार हर वर्ष वाहनों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में जाम हमेशा लगा रहता है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रस्तावित पार्किंग स्थान पर हर वर्ष समरकोट रामपुर जाने वाली सड़क बारिशों के कारण खिसक रही है. इस कारण उस स्थान की सड़क कम चौड़ाई कम हो रही है, जिससे वाहनों को निकालने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि कब पार्किंग बनेगी पता नहीं लेकिन पार्किंग नहीं होने से रोज परेशानियों का सामना करनाा पड़ता है.

रोहड़ू नगर परिषद के चेयरमैन राधेश्याम ने बताया कि 2009 में उस वक्त के विधायक ने पार्किंग का शिलान्यास किया था. ठेकेदार किसी कारणों से इसे शुरू नहीं कर पाया. रोहड़ू पार्किंग पैसे होने होने के बावजूद नहीं बन पा रही. जिस कारण लोगों में काफी मायूसी है. अगर समय रहते काम शुरू नहीं हुआ तो सरकार को टेंडर निरस्त करने को कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, कुलदीप राठौर-विक्रमादित्य ने किया रक्तदान

Last Updated : Jun 19, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.