शिमला: पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी है और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. अनिरुद्ध सिंह ने पनेहा में जनसभा को संबोधित करते हुए लोक निर्माण विभाग ओर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करें, ताकि लंबे समय तक उन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके.
'6-7 गांवों को उपलब्ध करवाई जाएगी पर्याप्त पेयजल': उन्होंने कहा कि क्यारी खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना निर्मित करने का कार्य जारी है और शीघ्र ही डुम्मी पंचायत के लगभग 6-7 गांवों को पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए, ताकि इस उठाऊ पेयजल योजना को संचालित किया जा सके. उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के लिए 173 करोड़ की एक बड़ी परियोजना तैयार की गई है. जिसकी स्वीकृति लेने एवं सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत नई पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्यों के साथ-साथ पुरानी योजनाओं के संवर्धन का कार्य किया जाएगा.
'18 पेयजल भंडारण टैंक किए जाएंगे स्थापित': उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 18 पेयजल भंडारण टैंक स्थापित किए जाएंगे. इसी योजना के तहत 8 लाख रुपए की लागत से डुम्मी गांव में तथा 5 लाख रुपए की लागत से पोआबो गांव में पेयजल भंडारण टैंक का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों में हर साल पानी की भारी किल्लत रहती है. लोगों को 2 से 3 दिन बाद पानी नसीब होता है. वहीं, पानी की किल्लत को दूर करने के लिए अब 173 करोड़ की पेयजल परियोजना तैयार की गई है. जिससे इस क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा.