शिमलाः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष के विधायकों के प्रश्न न लगने पर विपक्ष मुखर हो गया है. विपक्ष ने सदन में कांग्रेस के विधायकों के प्रश्न को समय पर न लगने के आरोप लगाए हैं और प्रश्नकाल बढ़ाने की मांग भी की.
इसी कारण बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में कांग्रेस विधायक विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार से मिले और विपक्ष के विधायकों के समय पर प्रश्न लगाने की मांग की. विपक्ष का कहना है कि सदन में विपक्ष के प्रश्नों को समय पर नहीं लगया जा रहा है. जिससे प्रश्नकाल में चर्चा नहीं होती है.
कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि काफी समय से विपक्ष के विधायकों के प्रश्नकाल में प्रश्न नहीं लग रहे हैं. जिससे उन पर चर्चा नहीं हो रही है. चार दिन से कई विधायकों के प्रश्न तक नहीं लगे. उन्हें इतना पीछे डाल दिया जाता है कि उस पर चर्चा नहीं होती है.
सुक्खू ने कहा कि विधायक अपने विधानसभा से जुड़े जनहित के मुद्दों को सदन में उठाता है, लेकिन उन पर चर्चा नहीं हो पाती है. कई मुद्दे भ्रष्टाचार से जुड़े होते हैं जिसमें सदन में चर्चा होना जरूरी है.
सुक्खू ने कहा कि प्रश्नकाल 12 बजे तक होता है, लेकिन इसमें कुछ एक प्रश्न ही लिए जाते हैं. सभी प्रश्न सदन में लग सके इसके लिए प्रश्नकाल का समय बढ़ाने पर सदन को विचार करना चाहिए. जिससे सभी विद्यायकों के प्रश्न लग सकें और सत्तापक्ष की तरफ से उनका जवाब मिल सके. विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर आश्वासन दिया है कि
ये भी पढ़ें: बजट 2020-21: 6 मार्च को खुलेगा जयराम का पिटारा, लोगों को सरकार से खासी उम्मीदें