ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ कहा, वह झूठ का पुलिंदा है- जयराम ठाकुर - नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश के प्रधानमंत्री मोदी पर अडानी को लेकर लगाए आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ भी कहा है, वह सब झूठ है. पढ़ें पूरी खबर... ( Jairam Thakur On Rahul Gandhi Statement on PM Modi)

Jairam Thakur On Rahul Gandhi Statement on PM Modi
Jairam Thakur On Rahul Gandhi Statement on PM Modi
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 5:54 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर.

शिमला: लोकसभा में अडानी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए आरोपों पर भाजपा भड़क गई है और राहुल गांधी पर झूठ बोलने के आरोप लगा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी ने झूठ को सच साबित करने का असफल प्रयास कल लोकसभा में किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने केवल पूरे देश में सनसनी फैलाने का प्रयास किया है.

गांधी परिवार जमानत पर चल रहा- जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और उनका परिवार जमानत पर चल रहा है और समस्त जनता जानती है कि क्यों चल रहा है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कोई भी किसी के साथ फोटो खिंचवा सकता है. इसका मतलब यह नहीं कि उसके साथ किसी व्यक्ति के निजी संबंध हो, ऐसे तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी, उनके परिवार के सदस्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जैसे अशोक गहलोत के साथ भी कई बड़े व्यापारियों के चित्र है. जिसका मतलब यह नहीं कि वह भी उनके साथ जुड़े हैं.

अधिकतम कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार में संकलित- उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ कहा है, वह झूठ का पुलिंदा है. झूठे आरोप लगाना और फिर भाग जाना राहुल गांधी की आदत रही है. राहुल गांधी हमेशा झूठ की राजनीति करते रहे हैं. कांग्रेस में अधिकतम नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में संकलित हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और आपका परिवार स्वयं नेशनल हेराल्ड मामले में हजारों करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार में बेल पर चल रहे हैं.

कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार- जयराम ठाकुर ने कहा राहुल गांधी की बहन ने जेल गए एक बैंकर को करोड़ों रुपये में एक पेंटिंग बेची थी, यह भी देश की जनता जानती है. कांग्रेस की सरकार तो घोटालों की सरकार के ही रूप में प्रख्यात थी. कांग्रेस की यूपीए सरकार में 10 वर्षों में लाखों करोड़ रुपए के घोटाले हुए. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को याद रखना चाहिए कि उनकी झूठ की राजनीति कभी भी सफल नहीं होने वाली क्योंकि देश की जनता उनके हथकंडों को भलीभांति जानती और समझती है.

देश की हजारों करोड़ों की संपत्ति हड़पी- राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए जयराम ने कहा कि राहुल गांधी, आप जवाब दीजिए कि नेशनल हेराल्ड स्कैंडल क्या है? आप बताइए कि किस तरह आपने और आपके परिवार ने देशभर में फैली हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति हड़प ली. आपके ऊपर इस मामले में अभी भी केस चल रहा है. अगस्ता वेस्टलैंड में कमीशन किसने कमाया राहुल गांधी जी, जवाब दीजिए. इसमें तो रिश्वत वाली बात इटली की अदालत में भी साबित हुई.

ये भी पढ़ें: SP बिलासपुर को बंबर ठाकुर की चेतावनी- सरकार बदल गई है, विधायक से दोस्ती निभाने से पहले नशा तस्करों पर हो कार्रवाई

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर.

शिमला: लोकसभा में अडानी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाए आरोपों पर भाजपा भड़क गई है और राहुल गांधी पर झूठ बोलने के आरोप लगा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी ने झूठ को सच साबित करने का असफल प्रयास कल लोकसभा में किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने केवल पूरे देश में सनसनी फैलाने का प्रयास किया है.

गांधी परिवार जमानत पर चल रहा- जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और उनका परिवार जमानत पर चल रहा है और समस्त जनता जानती है कि क्यों चल रहा है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कोई भी किसी के साथ फोटो खिंचवा सकता है. इसका मतलब यह नहीं कि उसके साथ किसी व्यक्ति के निजी संबंध हो, ऐसे तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी, उनके परिवार के सदस्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जैसे अशोक गहलोत के साथ भी कई बड़े व्यापारियों के चित्र है. जिसका मतलब यह नहीं कि वह भी उनके साथ जुड़े हैं.

अधिकतम कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार में संकलित- उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ कहा है, वह झूठ का पुलिंदा है. झूठे आरोप लगाना और फिर भाग जाना राहुल गांधी की आदत रही है. राहुल गांधी हमेशा झूठ की राजनीति करते रहे हैं. कांग्रेस में अधिकतम नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में संकलित हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और आपका परिवार स्वयं नेशनल हेराल्ड मामले में हजारों करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार में बेल पर चल रहे हैं.

कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार- जयराम ठाकुर ने कहा राहुल गांधी की बहन ने जेल गए एक बैंकर को करोड़ों रुपये में एक पेंटिंग बेची थी, यह भी देश की जनता जानती है. कांग्रेस की सरकार तो घोटालों की सरकार के ही रूप में प्रख्यात थी. कांग्रेस की यूपीए सरकार में 10 वर्षों में लाखों करोड़ रुपए के घोटाले हुए. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को याद रखना चाहिए कि उनकी झूठ की राजनीति कभी भी सफल नहीं होने वाली क्योंकि देश की जनता उनके हथकंडों को भलीभांति जानती और समझती है.

देश की हजारों करोड़ों की संपत्ति हड़पी- राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए जयराम ने कहा कि राहुल गांधी, आप जवाब दीजिए कि नेशनल हेराल्ड स्कैंडल क्या है? आप बताइए कि किस तरह आपने और आपके परिवार ने देशभर में फैली हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति हड़प ली. आपके ऊपर इस मामले में अभी भी केस चल रहा है. अगस्ता वेस्टलैंड में कमीशन किसने कमाया राहुल गांधी जी, जवाब दीजिए. इसमें तो रिश्वत वाली बात इटली की अदालत में भी साबित हुई.

ये भी पढ़ें: SP बिलासपुर को बंबर ठाकुर की चेतावनी- सरकार बदल गई है, विधायक से दोस्ती निभाने से पहले नशा तस्करों पर हो कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.