रामपुर: शिमला जिले के कुमारसेन उपमंडल के खचीनघाटी बड़ा गांव के साथ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने करीब 1482 अफीम के पौधे बरामद किए हैं और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
डीएसपी रामपुर अभिमन्यु द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुमारसेन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अफीम की खेती पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अफीम के पौधे बरामद किए हैं यह पौधे रोशन लाल गांव खचीनघाटी तहसील कुमारसेन जिला शिमला के खेत में उगाए गए थे. अफीम के पौधे बिना डोडे वाले 700 और डोडे वाले 782 पौधे बरामद किए गए हैं. कुल 1482 पौधे बरामद किए गए हैं.
डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने बताया कि पुलिस को अफीम की खेती की सूचना मिली थी सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर अफीम के पौधे को नष्ट किया उन्होंने बताया कि अभी खेत की नपाई की जा रही है उसके बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जा रही है.