शिमला: हिम सिने सोसाइटी और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से कोरोना के दौरान घर पर बैठे युवाओं को अपने मोबाइल से ही लघु फिल्म बनाकर लघु फिल्म प्रतियोगिता में भाग लेने का एक सुनहरा अवसर दिया था. इस प्रतियोगिता में मंडी के अंशुल कुमार की फिल्म 2050 ने पहला स्थान झटका, जबकि कन्वरसेशन विद ट्री दूसरे स्थान पर रही है.
ऑनलाइन मोबाइल शॉर्ट फिल्म निर्माण प्रतियोगिता
शिमला के बचत भवन में ऑनलाइन मोबाइल शॉर्ट फिल्म निर्माण प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा की फिल्मों के माध्यम से युवाओं ने अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कला व साहित्य से जुड़े लोगों में भरपूर सामर्थ्य है. कला के विभिन्न क्षेत्रों में हिमाचल वासियों ने देश भर में अपनी पैंठ बनाई है.
ये भी पढ़ें: CM ने वर्चुअल माध्यम से विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए, कोविड मामलों पर जताई चिंता
शिक्षा मंत्री ने की सराहना
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हिम सिने सोसाइटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी ओर से नवोदित फिल्मकारों को प्रशिक्षण व प्रोत्साहन के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है, जो सराहनीय प्रयास है. सरकार की ओर से भी सोसाइटी को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की अपनी फिल्म पॉलिसी तैयार करने की पहल भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की ओर से की गई है. इससे प्रदेश के कलाकारों, फिल्म से जुड़े लोगों और फिल्मों में अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करने के लिए युवाओं को प्रदेश से बाहर न जाना पड़े.
ये भी पढ़ें: बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या