शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने फंसे हुए लोगों के पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है, जिनके पास किसी भी प्रकार का वाहन नहीं है. पोर्टल में हिमाचल प्रदेश के राज्य से बाहर फंसे हुए लोग ही पंजीकृत किए जाएंगे.
इसी तरह से लॉकडाउन के कारण हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न राज्यों के फंसे हुए लोगों को ही पंजीकृत किया जाएगा. फंसे हुए लोगों के आवागमन के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने के लिए एकत्रित, संकलित और एकत्र किए गए डेटा का उपयोग किया जाएगा. http://covid19epass.hp.gov.in/ पर बाहर फंसे हुए लोग पंजीकरण करवा सकते हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों से बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश आए लोगों की सूचना एकत्रित करने और किसी व्यक्ति के रेड जोन में आने पर उसे क्वांरटाइन केंद्र में रखने को कहा है.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल प्रदेश के लोगों की वापसी के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और राज्य के भीतर और बाहर फंसे अन्य लोगों की सहायता के लिए नोडल अधिकारियों के साथ सहायक अधिकारी नियुक्त किए हैं.