शिमला: प्रदेश में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शातिर नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. हाल ही के दिनों में शिमला से कई ऐसे मामले सामने आए हैं.
राजधानी में एक बार फिर महिला के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पेटीएम केवाईसी के नाम पर एक महिला के खाते से 84,884 रूपये उड़ा लिए. ठगी करने वाले खुद को पेटीएम का कर्मचारी बताया. महिला को झांसे में लेने के बाद ठग ने मोबाइल में एप्प डाउनलोड करवाया. एप्प डाउनलोड होते ही महिला के खाते से 84 हजार से अधिक की रकम ठग के खाते में ट्रांसफर हो गई.
महिला ने छोटा शिमला पुलिस थाना में मामले की शिकायत दी है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि एक अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को पेटीएम कर्मचारी बताया. शातिर ने महिला को पेटीएम की केवाईसी करवाने को कहा.
इसके बाद केवाईसी के नाम पर महिला से मोबाइल में क्विक स्पोर्ट एप्प डाउनलोड करवाया. इसके बाद पेटीएम में 10 रूपए ऐड करने को कहा. पहली ट्रांजेक्शन रिजेक्ट होने पर दूसरी ट्रांजेक्शन होने में 84 हजार रुपये खाते से कट गए. इसके बाद जब आरोपी का मोबाइल बंद आने लगा. ठगी का एहसास होते ही महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है.
एएसपी शिमला परवीर ठाकुर ने कहा कि यह मामला पुलिस के ध्यान में आया है. पुलिस जल्द ही धोखाधड़ी करने वाले शातिरों का पता लगाएगी. लोगों से पुलिस बार-बार यह अपील कर रही है कि किसी भी अनजान को कोई जानकारी न बताएं. इस तरह की कॉल आने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें.