शिमला: हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आज विशेष बैठक बुलाई. इस बैठक में सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए हैं. सरकार ने शनिवार को कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है.
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कर्मचारी कार्यालय में पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार ही काम करेंगे. शनिवार को कर्मचारी घर से ही काम करेंगे. क्लास 3 और क्लास 4 के कर्मचारियों के लिए अब सोमवार से शुक्रवार तक ही वर्किंग-डे होगा.
अब पांच दिन ही कार्यालय आएंगे कर्मचारी
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश सरकार ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लिया है. इसके अनुसार अब क्लास 3 और क्लास 4 कर्मचारियों को 5 दिन ही कार्यालय आना होगा.
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में मिलेगी मदद
छठे दिन उन्हें घर से ही कार्य करना होगा क्योंकि अगले दिन रविवार की छुट्टी होती है, इसलिए कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए 2 दिन का आवश्यक गैप मिल जाएगा. प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इससे भी कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को कम किया जा सकेगा.
अस्पतालों में दी जा रही बेहतरीन सुविधाएं
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जाए. इसके लिए अस्पतालों में बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके अलावा बैठक में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए भी लंबी चर्चा की गई.
आउटसोर्स से कर्मचारी होंगे नियुक्त
प्रदेश सरकार आउटसोर्स और अन्य माध्यमों से भी कर्मचारी नियुक्त कर रही है, ताकि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी से न जूझना पड़े इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में बेड की कमी को पूरा किया जा रहा है.
अस्पतालों में बढ़ाई जा रही बेड की संख्या
अस्पतालों में अतिरिक्त बिस्तरों का प्रावधान किया जा रहा है. इसके अलावा में एक शिफ्ट अरेंजमेंट के तहत भी अस्पताल बनाए जा रहे हैं. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से मंजूर अस्पतालों को भी जल्द तैयार किया जा रहा है, जिनमें 50 बेड की क्षमता होगी.