शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बुधवार रात को आईजीएमसी के सर्जरी वार्ड में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. व्यक्ति नाहन से इलाज के लिए आया था और सर्जरी वार्ड में दाखिल था. उसके बाद एहतियात के तौर पर वार्ड सील किया जा रहा है. इससे पहले में मेडिसिन वार्ड में एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला था, उसके बाद ट्रॉमा वार्ड में युवक पॉजिटिव निकला था.
गौर रहे कि बुधवार रात 9 बजे के बुलेटिन में शिमला में कोरोना के 2 नए मामले आये हैं जिनमें एक कुमारसेन का है जबकि एक आईजीएमसी के सर्जरी वार्ड में दाखिल एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले 5 बजे के बुलेटिन में 1 महिला जो कि डॉक्टर की पत्नी बताई जा रही है उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि 12 बजे के बुलेटिन में 12 नए मरीज कोरोना संक्रमित होने की पुस्टि हुई थी.
शिमला जिला में अभी तक कोरोना के 287 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 71 एक्टिव केस है. कोरोना से संक्रमित 213 लोग स्वस्थ हो चुेक हैं जबकि कोरोना से जिला में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 167 मामले सामने आए हैं, जबकि 62 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 5321 हो गया है, जबकि हिमाचल के जिला कांगड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत भी हुई है. जिसके बाद हिमाचल में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 30 हो गया है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन स्टडी से स्टूडेंट्स की आंखें हो रही कमजोर, ऑप्टिकल शॉप्स पर बढ़ी चश्मों की डिमांड