ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की आर्म्सडेल इमारत की बदलेंगी खिड़कियां, खर्च होंगे 1.43 करोड़ - आम्र्जडेल बिल्डिंग सचिवालय

हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की इमारत की यह खिड़कियां 38 साल से नहीं बदली गई हैं. इस सिलसिले में विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से अतारांकित सवाल किया गया था. जवाब में बताया गया कि सचिवालय की आर्म्सडेल बिल्डिंग की खिड़कियों को बदलने के लिए 1.43 करोड़ रुपए से अधिक का ठेका दिया गया है.

Himachal Pradesh State Secretariat
हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 1:22 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की आर्म्सडेल बिल्डिंग की खिड़कियों को बदलने के लिए 1.43 करोड़ रुपए से अधिक का ठेका दिया गया है. सचिवालय की इस इमारत की यह खिड़कियां 38 साल से नहीं बदली गई थीं. इस सिलसिले में विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से अतारांकित सवाल किया गया था. कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के इस सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से लिखित जवाब आया. जवाब के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे.

बदली जाएंगी 38 साल पुरानी खिड़कियां

यह टेंडर एक करोड़, 43 लाख, 80 हजार 972 रुपए में अवार्ड हुआ है. लिखित जवाब में बताया गया कि 38 साल पुरानी खिड़कियां बारिश के पानी से जंग लगने के कारण खराब हो रही थीं. इन्हें बदलने के लिए नियमों के अनुसार प्रक्रिया अपनाई गई है. खिड़कियां लगाने का कार्य सोलर पैसिव डिजाइन से हो रहा है. इससे प्रकाश की उचित व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख

सचिवालय की इस इमारत में होगा काम

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की दो इमारतें हैं. इनमें से एक ऐतिहासिक एलर्जली बिल्डिंग है. ये सौ साल से भी अधिक पुरानी है. इसके अलावा सचिवालय की नई इमारत आर्म्सडेल के नाम से जानी जाती है. इसी इमारत की खिड़कियों को बदलने का काम हो रहा है. इस इमारत में प्रशासनिक अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी यहीं काम करते हैं. पुरानी इमारत में मुख्यमंत्री, मंत्रियों व मुख्य सचिव के कार्यालय हैं.

ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद

शिमलाः हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की आर्म्सडेल बिल्डिंग की खिड़कियों को बदलने के लिए 1.43 करोड़ रुपए से अधिक का ठेका दिया गया है. सचिवालय की इस इमारत की यह खिड़कियां 38 साल से नहीं बदली गई थीं. इस सिलसिले में विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से अतारांकित सवाल किया गया था. कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के इस सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से लिखित जवाब आया. जवाब के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित किए थे.

बदली जाएंगी 38 साल पुरानी खिड़कियां

यह टेंडर एक करोड़, 43 लाख, 80 हजार 972 रुपए में अवार्ड हुआ है. लिखित जवाब में बताया गया कि 38 साल पुरानी खिड़कियां बारिश के पानी से जंग लगने के कारण खराब हो रही थीं. इन्हें बदलने के लिए नियमों के अनुसार प्रक्रिया अपनाई गई है. खिड़कियां लगाने का कार्य सोलर पैसिव डिजाइन से हो रहा है. इससे प्रकाश की उचित व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख

सचिवालय की इस इमारत में होगा काम

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश राज्य सचिवालय की दो इमारतें हैं. इनमें से एक ऐतिहासिक एलर्जली बिल्डिंग है. ये सौ साल से भी अधिक पुरानी है. इसके अलावा सचिवालय की नई इमारत आर्म्सडेल के नाम से जानी जाती है. इसी इमारत की खिड़कियों को बदलने का काम हो रहा है. इस इमारत में प्रशासनिक अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी यहीं काम करते हैं. पुरानी इमारत में मुख्यमंत्री, मंत्रियों व मुख्य सचिव के कार्यालय हैं.

ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद

Last Updated : Mar 22, 2021, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.