ETV Bharat / state

अनलॉक के बीच पहाड़ों की रानी में लौटी रौनक, भारी संख्या में शिमला पहुंच रहे पर्यटक

हिमाचल प्रदेश में आरटी-पीसीआर की अनिवार्यता में छूट मिलने से भी प्रदेश में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पर्यटकों के हिमाचल का रुख करने से पर्यटन कारोबारियों को राहत की उम्मीद जगी है. सैलानियों के आने से लड़खड़ा रहे पर्यटन कारोबार को भी सहारा मिलेगा.

tourists increased in Himachal pradesh
फोटो.
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 4:29 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में अनलॉक 2.0 के बीच भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. मैदानी इलाकों में पड़ने वाली चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी पहाड़ों की रानी का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में आरटी-पीसीआर की अनिवार्यता में छूट मिलने से भी प्रदेश में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पर्यटकों के हिमाचल का रुख करने से पर्यटन कारोबारियों को राहत की उम्मीद जगी है. सैलानियों के आने से लड़खड़ा रहे पर्यटन कारोबार को भी सहारा मिलेगा.

बीते 36 घंटे में आयी 5 हजार से ज्यादा गाड़ियां

शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला में बीते 36 घंटों में शोघी बैरियर से 5 हजार से ज्यादा गाड़ियों ने प्रवेश किया है. हालांकि इनमें स्थानीय लोगों की गाड़ियां भी शामिल हैं, लेकिन प्रदेश भर में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद देखने को मिल रही है. इससे पर्यटन कारोबारी को राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

वीडियो.

पर्यटक बोले- शिमला आकर मिलता है सुकून

मैदानी इलाकों से पहाड़ों की रानी का दीदार करने आए पर्यटकों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें शिमला आकर सुकून मिलता है. मैदानी इलाकों की भीड़भाड़ और दूषित हवा से दूर शिमला उन्हें सुकून का अहसास करवाता है. कोरोना की वजह से सभी लोग घरों में ही थे. ऐसे में अब जब सरकार की ओर से राहत मिली है, तो वह घूमने के लिए शिमला पहुंचे हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

भले ही प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील दी है, लेकिन अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. ऐसे में सभी के लिए यह जरूरी है कि कोरोना से बचाव के लिए नियमों का सही तरीके से पालन किया जाए. सरकार भी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिना RTPCR रिपोर्ट पर्यटकों को प्रदेश में एंट्री देना सरकार की सबसे बड़ी भूल: कैप्टन जगदीश वर्मा

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में अनलॉक 2.0 के बीच भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. मैदानी इलाकों में पड़ने वाली चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी पहाड़ों की रानी का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में आरटी-पीसीआर की अनिवार्यता में छूट मिलने से भी प्रदेश में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पर्यटकों के हिमाचल का रुख करने से पर्यटन कारोबारियों को राहत की उम्मीद जगी है. सैलानियों के आने से लड़खड़ा रहे पर्यटन कारोबार को भी सहारा मिलेगा.

बीते 36 घंटे में आयी 5 हजार से ज्यादा गाड़ियां

शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला में बीते 36 घंटों में शोघी बैरियर से 5 हजार से ज्यादा गाड़ियों ने प्रवेश किया है. हालांकि इनमें स्थानीय लोगों की गाड़ियां भी शामिल हैं, लेकिन प्रदेश भर में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद देखने को मिल रही है. इससे पर्यटन कारोबारी को राहत मिलने की उम्मीद जगी है.

वीडियो.

पर्यटक बोले- शिमला आकर मिलता है सुकून

मैदानी इलाकों से पहाड़ों की रानी का दीदार करने आए पर्यटकों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें शिमला आकर सुकून मिलता है. मैदानी इलाकों की भीड़भाड़ और दूषित हवा से दूर शिमला उन्हें सुकून का अहसास करवाता है. कोरोना की वजह से सभी लोग घरों में ही थे. ऐसे में अब जब सरकार की ओर से राहत मिली है, तो वह घूमने के लिए शिमला पहुंचे हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

भले ही प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू में ढील दी है, लेकिन अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. ऐसे में सभी के लिए यह जरूरी है कि कोरोना से बचाव के लिए नियमों का सही तरीके से पालन किया जाए. सरकार भी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रही है.

ये भी पढ़ें: बिना RTPCR रिपोर्ट पर्यटकों को प्रदेश में एंट्री देना सरकार की सबसे बड़ी भूल: कैप्टन जगदीश वर्मा

Last Updated : Jun 14, 2021, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.