शिमला: राजधानी शिमला इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हो चुकी है. ऐसे में अब शिमला शहर में गाड़ियों की लंबी कतारे लगना शुरू हो गई हैं, जिसके चलते शहर में ट्रैफिक की समस्या शुरू होने लगी है. शनिवार को शिमला शहर में वीकेंड पर हजारों पर्यटक अपनी-अपनी गाड़ियों में घूमने आए हैं. जिससें राजधानी की सड़कों पर लंबा जाम लगा रहा. मिनटों में तय होने वाले सफर के लिए लोगों को घंटों लग रहे हैं.
वहीं, शुक्रवार रात 8 बजे तक सोलन से शिमला 4,348 गाड़ियां आई, जबकि शिमला से सोलन 4,361 गाड़ियां गई है. शानिवार दोपहर तक 2,500 के लगभग शहर में गाड़ियां आ चुकी हैं. शहर के संजौली, छोटा शिमला, कुसुम्पटी, बस स्टैंड, लक्कड़ बाजार इन सभी जगह पर लंबा जाम लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि सबसे ज्यादा परेशानी क्रॉसिंग से ओल्ड बस स्टैंड (Old Bus Stand) आने जाने वाले लोगों को हुई है. यहां एमएलए होस्टल (MLA Hostel) से लेकर ओल्ड बस स्टैंड तक लंबा जाम लगा रहा. वहीं, 5 मिनट के इस सफर में लोगों को आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया.
शनिवार को चयन बोर्ड द्वारा प्रतियोगी परीक्षा भी रखी गयी थी, लेकिन सड़कों पर ट्रैफिक जाम होने से कई अभ्यार्थियों को बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा, तो कई अभ्यार्थियों को परीक्षा भवन तक पैदल ही जाना पड़ा. इस दौरान सड़क किनारे बेतरतीब खड़ी गाड़ियां भी परेशानी का कारण बनी हैं. राजधानी में वीकेंड पर हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. ऐसे में गाड़ियों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है. लेकिन लोग सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से गाड़ियों को पार्क कर देते है जो ट्रैफिक जाम की मुख्य वजह बन जाता है.
हालांकि, पुलिस सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों का चालान करती है, लेकिन लोग बेखौफ अपनी गाड़ी सुविधा अनुसार पार्क कर निकल जाते हैं. इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि वीकेंड पर हजारों की तादात में गाड़ियां शिमला आती हैं. ऐसे में ट्रैफिक जाम लग जाता है. पुलिस फील्ड में तैनात है और जाम न लगे इसके लिए प्रयास कर रही है.
वहीं, शिमला पुलिस ने वीकेंड पर विशेष अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत शिमला माल रोड पर आने वाले पर्यटकों को कोरोना के प्रति जागरुक किया जा रहा है. बिना मास्क घूमने वाले लोगों को पुलिस विभाग स्वयं मास्क बाट रहा है. साथ ही, लोगों से सहयोग की अपील भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कुल्लू मनाली की वादियों में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, कोरोना को निमंत्रण दे रही लापरवाही