ETV Bharat / state

कोरोना की वजह से हिमाचल में घटी पर्यटकों की आमद, सामान्य साल के मुकाबले 80 फीसदी तक की गिरावट - हिमाचल प्रदेश की जीडीपी

देश भर में कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में होटल इंडस्ट्री को 1.30 लाख रूपए का नुकसान हुआ. हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में 7 फीसदी हिस्सा रखने वाले पर्यटन कारोबार पर भी बुरा प्रभाव पड़ा. प्रदेश की बड़ी आबादी का हिस्सा पर्यटन के जरिए अपनी रोजी-रोटी कमाता है. देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में अब की व्यवस्थाएं पटरी पर लौट रही है.

number of tourists decreased due to corona in himachal
हिमाचल में घूमने आए पर्यटक
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 12:20 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 2:15 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन का 7 फीसदी हिस्सा है. कोरोना की पहली लहर के समय लड़खड़ाता पर्यटन कारोबार दूसरी लहर के साथ धड़ाम हो गया. सामान्य सालों में हिमाचल प्रदेश में औसतन 1.75 करोड़ पर्यटक हिमाचल का दीदार करने पहुंचते थे, लेकिन साल 2020 में कोरोना की वजह से यह आंकड़ा महज 32.30 लाख रह गया. कोरोना की दूसरी लहर के समय तो हालत और खराब हुए और हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद की संख्या 20 लाख पर जा पहुंची. साल 2021 में अप्रैल महीने तक 13.20 लाख जबकि मई-जून में 7 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे.

कोरोना की वजह से पर्यटन क्षेत्र को बड़ी मार

देश भर में कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में होटल इंडस्ट्री को 1.30 लाख रूपए का नुकसान हुआ. हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में 7 फीसदी हिस्सा रखने वाले पर्यटन कारोबार पर भी बुरा प्रभाव पड़ा. प्रदेश की बड़ी आबादी का हिस्सा पर्यटन के जरिए अपनी रोजी-रोटी कमाता है. हिमाचल में टैक्सी संचालन, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, स्केटिंग, माउंटेन बाइकिंग, फोटोग्राफी, घुड़सवारी और टूर एंड ट्रेवल्स का काम करने वाले लोगों का गुजर-बसर पर्यटन कारोबार के भरोसे ही चलता है. कोरोना की वजह से पर्यटन के साथ जुड़े छोटे कारोबारियों को बुरी तरह प्रभावित किया. हालात इस कदर खराब हो गए थे कि इन लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट भी पैदा हो गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर लौटने के साथ कारोबार चल रहा है.

वीडियो.

पर्यटन कारोबार को गति देने की हो रही कोशिश
हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कश्यप का कहना है कि कोरोना की वजह से प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार को गति देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए विभिन्न विशेष नीतियों पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामान्य सालों के मुकाबले पर्यटकों की आमद में भारी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अब जब मामले काबू में नजर आ रहे हैं, तो पर्यटक भी हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने सभी पर्यटकों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की.

पटरी पर लौट रही व्यवस्था

देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में अब की व्यवस्थाएं पटरी पर लौट रही है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का काम अब चल पड़ा है. प्रदेश की प्रमुख पर्यटन नगरी में से एक शिमला में 533 होटल रजिस्टर हैं. इसके अलावा मनाली में दो हजार होटल और गेस्ट हाउस रजिस्टर्ड हैं. शिमला में 40 जबकि मनाली में 90 फीसदी होटल लीज पर हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में असुरक्षित भवनों की भरमार, न जाने कब जागेगी सरकार

शिमलाः हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन का 7 फीसदी हिस्सा है. कोरोना की पहली लहर के समय लड़खड़ाता पर्यटन कारोबार दूसरी लहर के साथ धड़ाम हो गया. सामान्य सालों में हिमाचल प्रदेश में औसतन 1.75 करोड़ पर्यटक हिमाचल का दीदार करने पहुंचते थे, लेकिन साल 2020 में कोरोना की वजह से यह आंकड़ा महज 32.30 लाख रह गया. कोरोना की दूसरी लहर के समय तो हालत और खराब हुए और हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद की संख्या 20 लाख पर जा पहुंची. साल 2021 में अप्रैल महीने तक 13.20 लाख जबकि मई-जून में 7 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे.

कोरोना की वजह से पर्यटन क्षेत्र को बड़ी मार

देश भर में कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में होटल इंडस्ट्री को 1.30 लाख रूपए का नुकसान हुआ. हिमाचल प्रदेश की जीडीपी में 7 फीसदी हिस्सा रखने वाले पर्यटन कारोबार पर भी बुरा प्रभाव पड़ा. प्रदेश की बड़ी आबादी का हिस्सा पर्यटन के जरिए अपनी रोजी-रोटी कमाता है. हिमाचल में टैक्सी संचालन, रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, स्केटिंग, माउंटेन बाइकिंग, फोटोग्राफी, घुड़सवारी और टूर एंड ट्रेवल्स का काम करने वाले लोगों का गुजर-बसर पर्यटन कारोबार के भरोसे ही चलता है. कोरोना की वजह से पर्यटन के साथ जुड़े छोटे कारोबारियों को बुरी तरह प्रभावित किया. हालात इस कदर खराब हो गए थे कि इन लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट भी पैदा हो गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर लौटने के साथ कारोबार चल रहा है.

वीडियो.

पर्यटन कारोबार को गति देने की हो रही कोशिश
हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कश्यप का कहना है कि कोरोना की वजह से प्रभावित हुए पर्यटन कारोबार को गति देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए विभिन्न विशेष नीतियों पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामान्य सालों के मुकाबले पर्यटकों की आमद में भारी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन अब जब मामले काबू में नजर आ रहे हैं, तो पर्यटक भी हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने सभी पर्यटकों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की.

पटरी पर लौट रही व्यवस्था

देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में अब की व्यवस्थाएं पटरी पर लौट रही है. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का काम अब चल पड़ा है. प्रदेश की प्रमुख पर्यटन नगरी में से एक शिमला में 533 होटल रजिस्टर हैं. इसके अलावा मनाली में दो हजार होटल और गेस्ट हाउस रजिस्टर्ड हैं. शिमला में 40 जबकि मनाली में 90 फीसदी होटल लीज पर हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में असुरक्षित भवनों की भरमार, न जाने कब जागेगी सरकार

Last Updated : Jul 7, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.