ETV Bharat / state

जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में शिमला में प्रदर्शन, NSUI ने गृह मंत्री का फूंका पुतला

सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई ने राजधानी शिमला में धरना प्रदर्शन किया.  प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

NSUI protest in support of JMU students in shimla
शिमला में जेएमयू छात्रों के समर्थन में एनएसयूआई का विरोध
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 8:09 PM IST

शिमला: सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई ने राजधानी शिमला में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका. एनएसयूआई ने दिल्ली पुलिस पर तानाशाही रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया. एनएसयूआई के प्रदेश संगठन मंत्री विनोद चौहान ने कहा कि दो दिन पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

विनोद चौहान ने आरोप लगाया कि पुलिस ने वर्दी में बसों में तोड़फोड़ की और शीशे तोड़े. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं, जिसमें पुलिस की करतूत साफ दिख रही है. एनएसयूआई ने कहा कि वह खुद भी इस बिल का विरोध करते हैं और उन छात्रों का समर्थन करते हैं, जो इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: BJP ने तय किए मेयर और डिप्टी मेयर के नाम, कल हो सकती है अधिकारिक घोषणा

शिमला: सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में एनएसयूआई ने राजधानी शिमला में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका. एनएसयूआई ने दिल्ली पुलिस पर तानाशाही रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया. एनएसयूआई के प्रदेश संगठन मंत्री विनोद चौहान ने कहा कि दो दिन पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

विनोद चौहान ने आरोप लगाया कि पुलिस ने वर्दी में बसों में तोड़फोड़ की और शीशे तोड़े. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं, जिसमें पुलिस की करतूत साफ दिख रही है. एनएसयूआई ने कहा कि वह खुद भी इस बिल का विरोध करते हैं और उन छात्रों का समर्थन करते हैं, जो इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: BJP ने तय किए मेयर और डिप्टी मेयर के नाम, कल हो सकती है अधिकारिक घोषणा

Intro:सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के विरोध ओर सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल के विरोध में एनएसयूआई ने कांग्रेस राजीव भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया। अपने इस प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के जमकर नारेबाजी की। यह नारेबाजी दिल्ली पुलिस ओर मोदी सरकार के खिलाफ़ की गई। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हाथ में अमित शाह का पुतला उठा कर जमकर नारेबाज़ी की। एनएसयूआई ने इस प्रदर्शन के दौरान अमितशाह का पुतला भी फूंका।


Body:एनएसयूआई ने इस दौरान आरोप लगाए कि दिल्ली पुलिस का तानाशाही रवैया जामिया विश्वविद्यालय में देखने को मिला है जहां उन्होंने लाइब्रेरी ओर यूनिवर्सिटी के कैंपस में घुसकर छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज किया है। पुलिस कैंपस में इस तरह नहीं घुस सकती है लेकिन यहां पुलिस ने कैंपस में घुसकर छात्रों पर लाठीचार्ज किया है जो सरासर गलत है ओर एनएसयूआई इसका विरोध करती है। एनएसयूआई के प्रदेश संगठन मंत्री विनोद चौहान ने कहा कि दो दिन पहले जामिया विश्वविद्यालय में छात्र सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। यह विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण था लेकिन पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने वर्दी में बसों में तोड़फोड़ की ओर शीशे तोड़े लेकिन उनका आरोप छात्रों पर लगाया गया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए है जिसमें पुलिस की करतूत सपष्ट दिख रही है।


Conclusion:एनएसयूआई ने कहा कि वह खुद भी इस बिल का विरोध करते है और उन छात्रों का समर्थन करते है जो इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे है। एनएसयूआई के इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी कांग्रेस कार्यालय के बाहर तैनात रहा। छात्रों की नारेबाज़ी पुतला फूंकने के बाद भी लगातार जारी रही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.