रामपुर: एनपीएस कर्मचारी महासंघ के सदस्यों ने शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से मुलाकात की है. शिमला एनपीएस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कुशाल शर्मा की अगुवाई में सदस्यों ने शहरी विकास मंत्री से मुलाकात की है. इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली व केंद्र सरकार की साल 2009 की अधिसूचना पर मुद्दा उठाया.
रामपुर पहुंचने पर मंत्री सुरेश भारद्वाज का संघ के सदस्यों ने स्वागत किया और कर्मचारियों को पूर्व तिथि से डीसीआरजी ( डैड कम रिटायरमेंट ग्रैच्युटी) प्रदान करने के लिए सरकार का आभार जताया. शर्मा ने इसे महासंघ की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा की इसके लागू होने से 15 मई 2005 से लेकर सितंबर, 2017 तक के सेवानिवृत कर्मचारीयों को बहुत बड़ा वित्तीय लाभ मिलेगा.
पुरानी पेंशन स्कीम को शीघ्र बहाल करने की मांग
इस दौरान एनपीएस कर्मचारी महासंघ की ओर से मंत्री को एक मांग पत्र भी सौंपा गया है. मांगपत्र में सरकार से केंद्र की अधिसूचना-2009 को तुरंत प्रभाव से लागू करने का आग्रह किया, जिसके तहत कर्मचारियों के डेथ एंड डिसेबिलिटीहोने पर पारिवारिक पेंशन का प्रावधान है. इसके साथ-साथ भाजपा के तत्कालीन दृष्टिपत्र के अनुसार कर्मचारियों की पेंशन बहाली हेतु कमेटी गठन की बात कही गई है, उसे अमलीजामा पहनाया जाए. एनपीएसईए के पदाधिकारियों को कमेटी में शामिल करने और पुरानी पेंशल को बहाल करने की मांग उठाई
कर्मचारियों को सरकार से आस
कुशाल शर्मा ने कहा कि मंत्री ने उनकी बात को बड़े ध्यानपूर्वक सुना और मांग के समाधान हेतु बड़ा सकारात्मक दृष्टि रखा जिससे कर्मचारियों में आशा की एक और नई किरण जाग उठी. कुशाल शर्मा ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही इसके लिए उचित कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ेंः- पिछले 3 सालों में सुंदरनगर शहर में हुई इतनी सड़क दुर्घटनाएं, हादसों के ग्राफ में कमी