शिमला: न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ को हिमाचल सरकार से एक बार फिर आश्वासन ही मिला है. महासंघ के पदाधिकारियों ने बीते रोज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम ने महासंघ को आश्वासन थमा दिया कि उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा. कर्मचारी महासंघ ने भी सरकार के समक्ष दो-टूक ऐलान कर दिया है कि यदि उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई तो वे 15 अप्रैल से फिर आंदोलन शुरू करेंगे.
न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ने सीएम की मुलाकात
यहां उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के आखिरी दिन न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ने विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था. कर्मचारी तेरह दिन से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे. शनिवार को उनके धरने का अंतिम दिन था. पिछले कल दोपहर दो बजे तक भी जब सरकार की तरफ से कोई कर्मचारियों को वार्ता का कोई संकेत नहीं मिला, तो प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा की तरफ कूच किया.
कर्मचारियों ने देर शाम तक विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. बाद में महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला और मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों पर अमल किया जाएगा.
15 अप्रैल तक का अल्टीमेटम
वहीं, कर्मचारियों ने भी सरकार को 15 अप्रैल तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 15 अप्रैल तक मांगों पर अमल नहीं किया गया तो उसके बाद प्रदर्शन और उग्र होगा. संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि पिछले 13 दिनों से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार के किसी मंत्री या प्रतिनिधि ने आकर कर्मचारियों की सुध नहीं ली.
मुख्यमंत्री से मिला आश्वासन
प्रदीप ठाकुर ने कहा कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का हल निकाला जाएगा. अध्यक्ष ने बताया कि अगर 15 अप्रैल तक सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आता है, तो 18 अप्रैल को संघ की एक बैठक आयोजित कर प्रदर्शन को और उग्र किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः स्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख
ये भी पढ़ें- सेहत के सवाल पर सदन में जोरदार बहस, CM बोले- मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी खाली हैं डॉक्टर्स के पद