शिमला: आईजीएमसी मेकशिफ्ट अस्पताल में अब कोरोना मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा प्रदान की जाएगी. समय में अस्पताल में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज भर्ती हैं. मेकशिफ्ट अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है.
वेंटिलेटर की सुविधा
मरीजों को अस्पताल के डी ब्लॉक में रखा गया है. जिसमें गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं. यहां पर 10 से 15 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखने की सुविधा है. हालांकि, मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, लेकिन जिन मरीजों की हालत गंभीर है उन्हें एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में दिक्कतें आती हैं. इसके लिए मेकशिफ्ट अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा दी जा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा 50 वेंटिलेटर अस्पताल को दिए गए हैं. इसके अलावा 30 नए वेंटिलेटर की सुविधा ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए की गई है.
जानिए क्या कहते हैं मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष
मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बलबीर ने बताया कि मौजूदा समय में मेकशिफ्ट अस्पताल में दो वेंटिलेटर रखे गए हैं. जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या को बढ़ा दिया जाएगा. जिससे कि मरीजों को वेंटिलेटर की दिक्कत न आए. गौरतलब है कि आईजीएमसी में अब कोरोना संक्रमण के 121 मरीज दाखिल हैं.
आईजीएमसी में बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए 334 बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमे कोविड वार्ड में 37 वेंटिलेटर ही थे. अगर कोई और गम्भीर मरीज बाहर से रेफर हो कर आता है तो उसे इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब मेकशिफ्ट में भी मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी.
यह भी पढ़ें :- हिमाचल में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी