शिमला: जिला पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है. पहले ही दिन गुरुवार को काफी तादाद में शिमला के जिला उपायुक्त कार्यालय नामांकन भरने के लिए उम्मीदवार पहुंचे. शिमला ग्रामीण एसडीएम कार्यालय में सुबह से लेकर शाम तक नामांकन भरने वालों का तांता लगा रहा.
शिमला ग्रामीण के धामी बसंतपुर के जिला परिषद के उम्मीदवार नामांकन भरने पहुंचे. हालांकि नामांकन भरने की 2 जनवरी तक तिथि निर्धारित की गई है, लेकिन आज काफी तादात में उम्मीदवार नामांकन भरने पहुंचे. नामांकन भरने पहुंचे उम्मीदवारों का कहना है कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
बसंतपुर वार्ड 20 से जिला परिषद उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना और किसानों के लिए सिंचाई योजनाओं को लागू करवाने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
'ऐसे स्पॉट हैं जो कि पर्यटन की दृष्टि से काफी विकसित हो सकते हैं'
कुलदीप कुमार ने कहा कि बसंतपुर क्षेत्र में काफी ऐसे स्पॉट हैं जो कि पर्यटन की दृष्टि से काफी विकसित हो सकते हैं. जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा इसके साथ ही गांव के खुशहाली और वार्ड में विकास को गति देना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
वहीं, धामी क्षेत्र जिला परिषद उम्मीदवार विजया ठाकुर ने कहा कि गांव को खुशहाल बनाने और रुके हुए कार्यों को गति देना उनकी प्राथमिकता रहेगी और इन मुद्दों को लेकर वह लोगों के बीच जा रहे हैं और लोगों का काफी समर्थन भी उन्हें मिल रहा है. आज नामांकन भरा है और अब प्रचार को तेज किया जाएगा.
शिमला जिला में 4 लाख 93 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे
बता दें तीन चरणों में पंचायत संस्थाओं के चुनाव होने हैं. शिमला जिला में 4 लाख 93 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. पहले चरण में 13 जनवरी को 128 पंचायतों के 820 वार्ड ,19 जनवरी को 139 पंचायतों के 769 वार्ड , 21 जनवरी को 135 पंचायतों के 713 वार्डों में मतदान होगा. चुनावों को लेकर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हुई है और 2 जनवरी तक नामांकन भरे जाएंगे.