शिमलाः सामाजिक कार्यों में बेहतरीन काम करने वाली नोफल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी शिमला शहर में गरीब व जरूरतमंद लोगों की कोरोना काल में मदद कर रही है. इसी कड़ी में आज नोफल संस्था ने कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोगों के परिवार की सहायता की. नोफल संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि कोरोना में बेरोजगार हुए लोगों के परिवार को हमने आज जरूरत का सामान दिया. इसके अलावा उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी नोफल संस्था ही उठाएगी. उन्होंने कहा कि आज हमने 10 घोड़ा मालिकों के परिवारों को भी जरूरत का सामान दिया गै.
घर का गुजारा करना मुश्किल
वहीं, पिंटू ने कहा कि कोरोना की वजह से वह बेरोजगार हो गए थे. उन्होंने कहा कि मेरी 3 बेटियां हैं. पहले में संडे मार्केट में दुकान लगाता था, लेकिन पिछले काफी समय से में बीमार था और एक तरफ कोरोना कर्फ्यू ने परेशानी बढ़ा दी है . वह हार्ट के मरीज हैं डॉक्टरों ने मुझे आराम के लिये कहा है. इस कारण घर का गुजारा करना मुश्किल हो रहा था. इसी बीच मेरी मुलाकात नोफल संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह हुई उन्होंने आज हमें जरूरत का पूरा सामान दिया. साथ ही मेरा इलाज करवाने का भी विश्वास दिलाया. मुझे 25000 रुपये की आर्थिक मदद भी दी है. इससे वह अपना कारोबार नए सिरे से शुरू करेंगे.
वहीं, घोड़ा मालिकों ने कहा कि पिछली बार संस्था हमारे घोड़ों के चारा आदि दिया था और आज परिवार की जरूरत का सामान दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गुरमीत ने हमारी बहुत मदद की है. ये संस्था न होती तो हमारा गुजारा करना मुश्किल था.
ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू से ठप पड़ा पर्यटन कारोबार, शिमला रेलवे स्टेशन के कुली हुए बेरोजगार